हेमन्त बावनकर
☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆ दिनांक 17 नवंबर 2023 से पुनः प्रकाशनारंभ☆
सम्माननीय लेखक एवं पाठक गण सादर अभिवादन,
हमारा प्रयास है कि हम समय-समय पर सम्माननीय लेखकों एवं पाठकों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करें. जैसे आवश्यकता अविष्कार की जननी है वैसे ही सायबर युग में आवश्यकता तकनीकी संवर्धन की भी जननी होती है. आपकी अपनी प्रिय वैबसाइट www.e-abhivyakti.com को भी बदलते समय के स्वरूप के अनुसार तकनीकी संवर्धन की आवश्यकता थी । अतः दिनांक 25 अक्तूबर 2023 से www.e-abhivyakti.com में वैबसाइट के तकनीकी संवर्धन के कारण रचनाओं के प्रकाशन पर विराम था।
हमें प्रसन्नता है कि तकनीकी संवर्धन का कार्य अपनी पूर्णता की ओर है एवं हम दिनांक 17 नवंबर 2023 से पुनः प्रकाशनारंभ कर रहे हैं।
मैं अभिभूत हूँ आपके अथाह प्रेम, स्नेह और ई-अभिव्यक्ति को इतना प्रतिसाद देने के लिए।आपसे सस्नेह विनम्र अनुरोध है कि आप ई-अभिव्यक्ति में प्रकाशित साहित्य को आत्मसात करें एवं अपने मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करें। आपके विचारों एवं सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।
ईश्वर की अनुकम्पा और आपका स्नेह ऐसा ही यथावत रहे। इसी कामना के साथ।
सस्नेह
हेमन्त बावनकर
पुणे (महाराष्ट्र)
15 नवंबर 2023
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈