☆ सूचना ☆
☆ डायनामिक संवाद टी वी(यूट्यूब चैनल) के लोगो की लांचिंग
☆
![](https://ml6esc8kx61v.i.optimole.com/cb:r5f7.3956c/w:133/h:100/q:mauto/f:best/ig:avif/https://www.e-abhivyakti.com/wp-content/uploads/2019/07/1.jpg)
![](https://ml6esc8kx61v.i.optimole.com/cb:r5f7.3956c/w:134/h:101/q:mauto/f:best/ig:avif/https://www.e-abhivyakti.com/wp-content/uploads/2019/07/2.jpg)
इस अवसर पर चैनल डायरेक्टर डॉ हर्ष तिवारी जी द्वारा चैनल के मालिक सुमित्र जी का आभार व्यक्त किया गया।
*डायनामिक संवाद टी वी अब शीघ्र ही जबलपुर से*
संस्कारों के शहर,
रानी दुर्गावती के बलिदानी नगर,
साहित्य, धर्म व पुरातत्व स्थली,
ओशो, महर्षि महेश और परसाई की कर्मभूमि,
समग्र साहित्यिक गतिविधियों व साहित्यकारों के सृजन को जन जन तक पहुँचाने
एवं
जबलपुर के सरोकारों को
हर दृष्टि से आपके समक्ष प्रस्तुत करने,
हर वर्ग, हर विषय, हर समस्याओं की आवाज उठाने,
हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने अपने शहर में
हमारे अपने ही ला रहे हैं बेहद प्रभावी और अत्याधुनिक तकनीक से युक्त
“डायनामिक संवाद टी वी”
जो जबलपुर को
नई पहचान दिलाएगा।
बस कुछ ही दिनों में आपकी पहुँच में होगा।
– डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’
(आज डायनामिक संवाद टी वी ने मेरी कुछ कविताएँ रिकॉर्ड की, जिन्हें भी आप जल्दी ही देख पाएँगे)
बहुत ही बढ़िया
बहुत बहुत बधाई, ये संवाद कार्य निरन्तर चलता रहे