☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ. जवाहर कर्नावट मॉरीशस सरकार द्वारा आमंत्रित – अभिनंदन
भारत सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित भोपाल के लेखक एवं प्रखर वक्ता डॉ. जवाहर कर्नावट को विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस ने हिंदी दिवस के अवसर पर 12 से 17 सितम्बार तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है।
आप विश्व हिंदी सचिवालय तथा भारतीय दूतावास द्वारा 14 सितम्बर को आयोजित हिंदी दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे तथा 15 सितम्बर को “वैश्विक जनसंचार माध्यम और हिंदी’ कार्यशाला का संचालन भी करेंगे। इसके अलावा डॉ. कर्नावट मॉरीशस बॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन, महात्मा गांधी संस्थान, नागरी प्रचारिणी सभा, मॉरीशस विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं में भी व्याख्यान देंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नावट को वैश्विक हिंदी पत्रकारिता के शोध कार्य हेतु लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड 2023 में शामिल किया गया है। वर्तमान में आप रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र में सलाहकार तथा हिंदी भवन, भोपाल की पत्रिका ‘अक्षरा’ में प्रबंध संपादक के रूप में कार्यरत हैं।
ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से डॉ जवाहर कर्नावट जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈