सूचनाएँ/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
श्री सुरेश पटवा जी की पुस्तकों “नर्मदा” एवं “पलकगाथा” का लोकार्पण ☆ आयोजन – मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल
सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री सुरेश पटवा जी की दो पुस्तकें आध्यात्मिक पर्यटन पर “नर्मदा” और नर्मदा घाटी की एक बस्ती पर रचित उपन्यास “पलकगाथा” मार्च 2020 में छपकर आ गई थीं परंतु कोरोना महामारी से उनका लोकार्पण सम्भव नहीं हो सका था।
मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में इन दोनों पुस्तकों का लोकार्पण हिंदी भवन के महादेवी सभागार, भोपाल के साहित्य मनीषियों द्वारा साहित्य रसिकों हेतु दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को अपरांह 4:00 बजे किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव प्रसाद दुबे जी करेंगे।
भोपाल में माधव राव सप्रे राष्ट्रीय समाचार पत्र संग्रहालय जिसमें एक लाख से अधिक पुस्तकों और संदर्भ ग्रंथों के रूप में अक्षय ज्ञान स्त्रोत उपलब्ध हैं, के संस्थापक निदेशक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर मुख्य अतिथि होंगे।
“नर्मदा” पुस्तक की समीक्षा मध्यप्रदेश लेखक संघ के यशस्वी अध्यक्ष और वरिष्ठतम साहित्यकार ड़ा.राधा वल्लभ आचार्य करेंगे।
“पलक गाथा” की समीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर सक्रिय तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कृत ड़ा. मोहन तिवारी ‘आनंद’ करेंगे।
इस गरिमामयी साहित्य समागम में आपकी उपस्थिति एवं स्नेह आपको साहित्य की वर्तमान प्रवृत्ति और प्रकृति से तादात्म्य बिठाने हेतु वांछनीय है।
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈