☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
स्व हरिशंकर परसाई जन्मशती पर ‘व्यंग्यम’ जबलपुर द्वारा एक समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न साभार – श्री जय प्रकाश पाण्डेय ☆
व्यंग्य जगत के पितामह हरिशंकर परसाई जन्मशती पर ‘व्यंग्यम’ जबलपुर द्वारा एक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन परसाई भवन में किया गया। जिसमें ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार, व्यंग्य धारा पत्रिका के सम्पादक डॉ प्रेम जनमेजय दिल्ली से पधारे।
व्यंग्यम के मंच पर श्री जयप्रकाश पांडेय के व्यंग्य संकलन ‘डांस इंडिया डांस’ और डॉ प्रेम जनमेजय के व्यंग्य संकलन ‘सींग वाले गधे’ पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ प्रेम जनमेजय जी के व्यंग्य संकलन पर डॉ कुंदन सिंह परिहार और श्री प्रतुल श्रीवास्तव जी ने विस्तृत आलेख पढ़े और श्री सुरेश कुमार मिश्र विचित्र ने उनके संग्रह की एक व्यंग्य रचना का पाठ किया। श्री जयप्रकाश पांडेय के व्यंग्य संकलन पर श्री अभिमन्यु जैन और श्री राकेश सोहम जी ने आलेख पढ़े और श्री यशोवर्धन पाठक जी ने रचना पाठ किया। कुशल संचालन श्री रमेश सैनी का रहा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’ जी ने दिया। इस कार्यक्रम में शहर के 18 से अधिक व्यंग्यकारों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
साभार – श्री जय प्रकाश पाण्डेय, जबलपुर (मध्यप्रदेश)
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈