☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ मासिक व्यंग्य गोष्ठी में व्यंग्यकारों ने व्यंग्य बाण छोड़े ☆ साभार – श्री रमाकांत ताम्रकार ☆
जबलपुर। व्यंग्य विधा के उन्नयन के लिए समर्पित ‘व्यंग्यम्’ की मासिक गोष्ठी का आयोजन कछपुरा कॉफी हाउस में किया गया।
गोष्ठी में सर्वप्रथम श्री राकेश सोहम ने आम आदमी का वैलंटाइन, आचार्य विजय तिवारी ‘किसलय’ ने दुनिया सुधारने चला था, श्री रमाकांत ताम्रकार ने दान, श्री यशोवर्धन पाठक ने निरीक्षण सहकारी अस्पताल का, श्री अभिमन्यु जैन ने बधाई, श्री सुरेश मिश्र विचित्र ने शादियों के खाने में आइटम्स की होड़, डॉ. कुंदन सिंह परिहार ने राजनीति के रंगरूटों की प्रशिक्षण योजना शीर्षक वाले व्यंग्य लेखों का पाठ किया।
कार्यक्रम में व्यंग्यकार श्री अभिमन्यु जैन को उनके जन्मदिन की सभी ने शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष देश के प्रसिद्ध कथाकार एवं व्यंग्यकार डॉ. कुंदन सिंह परिहार एवं विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री प्रतुल श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी व्यंग्यकार श्री यशोवर्धन तथा आभार प्रदर्शन व्यंग्यकार श्री अभिमन्यु जैन द्वारा किया गया।
साभार – श्री रमाकांत ताम्रकार, जबलपुर
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈