☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ समीक्षमेध पुस्तक मेला, सम्मान समारोह 2023 – 4 जून 2023 को जबलपुर में आयोजित ☆
जबलपुर – साहित्य संगम संस्थान, दिल्ली के तत्वाधान में मां नर्मदा के तट संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश में समीक्षामेध, पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की संयोजिका छाया सक्सेना ‘प्रभु’ ने बताया कि यह कार्यक्रम 04 जून 2023, रविवार को आर्य समाज भवन डॉ बराट रोड, जबलपुर में मनाया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक संचालित होगा। इस सत्र मे समीक्षा के साथ पुस्तक विमोचन होगा। जो कि 02 सत्र में आयोजित होगा।
मुख्य आकर्षण- पुस्तक मेले का उद्घाटन माननीय जगत बहादुर सिंह अन्नू जी महापौर -नगर निगम जबलपुर द्वारा किया जाना है।
प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 तक होगा जिसकी अध्यक्षता डॉ श्रीनिवास शुक्ला सरस संस्थापक सोमालोब सीधी, मुख्य अतिथि श्री ओमकार द्विवेदी संस्थापक संयोजक मां नर्मदा महाआरती गौरीघाट, सारस्वत अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ भानुप्रताप वेदालंकार, आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, राजवीर सिंह मंत्र, एड. परितोष त्रिवेदी, ज्ञानेश्वरी दीदी, गीता शरद तिवारी, राजेश पाठक प्रवीण होंगे।
द्वितीय सत्र दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे के बीच सम्मान/अलंकरण समारोह होगा, जिसकी अध्यक्षता आचार्य संजीव सलिल (छंद शास्त्री, संस्थापक विश्ववाणी अभियान (समन्यवक प्रकाशन), मुख्य अतिथि इंजी. विनोद नयन (अध्यक्ष प्रसंग संस्थान) सारस्वत अतिथि डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे वरिष्ठ उपन्यासकार, डॉ मीना भट्ट पूर्व जिला न्यायाधीश) विशिष्ट अतिथि अनिमेष अटल, पराग दीवान, आशीष ठाकुर, रंजीत राणा होंगे।
संयोजिका ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधि कथाएं,व अविचल प्रभा ई पत्रिका मैया नर्मदा विशेषांक का विमोचन के अलावा उपस्थित साहित्यकारों की विभिन्न पुस्तकों का भी विमोचन होना तय है। साहित्य संगम संस्थान के समीक्षामेध, पुस्तक मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से शिरकत करने साहित्यकार उपस्थित होगे।इस कार्यक्रम की अगुवानी डॉ भावना दीक्षित,ज्योति मिश्रा प्रभा, तृप्ति त्रिवेदी करेंगी।
साभार – सुश्री छाया सक्सेना, संयोजिका
जबलपुर, मध्यप्रदेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈