सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
श्री जयप्रकाश पाण्डेय – हास्य व्यंग्य विधा हेतु स्व.श्री रामानुजलाल श्रीवास्तव सम्मान– अभिनंदन ☆
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित चर्चित कादम्बरी संस्था, जबलपुर का देश में मान है। देश में शायद यह पहली संस्था है जो हिन्दी की सभी विधाओं में राष्ट्रीय स्तर के अलग-अलग राज्यों के 66 साहित्यकारों को सम्मानित करती है। ऐसे विश्वस्तरीय सम्मान प्रदान करने वाली संस्था ‘कादम्बरी’, जबलपुर के संस्थापक/सूत्रधार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित,अलंकृत आचार्य भगवत दुबे जी, प्रख्यात साहित्य सर्जक श्री राजकुमार तिवारी सुमित्र जी, श्री राजेश पाठक ‘प्रवीण’ भाई और अन्य सहयोगियों का हार्दिक आभार,अभिनन्दन।
आदरणीया श्रीमती साधना उपाध्याय जी का साधुवाद जिन्होंने अपने पूज्य पिता प्रसिद्ध साहित्यकार श्री रामानुज लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में हास्य व्यंग्य का पुरस्कार/सम्मान स्थापित किया और निर्णायक मंडल ने वरिष्ठ व्यंग्यकार-साहित्यकार एवं श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी, संपादक ई-अभिव्यक्ति (हिंदी) को व्यंग्य रचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उनके नाम का चयन किया।
श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी को उनके व्यंग्य संग्रह ‘डांस इंडिया डांस’ के लिए हास्य व्यंग्य विधा हेतु स्व.श्री रामानुजलाल श्रीवास्तव राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा हुई है। यह सम्मान 4 दिसंबर को शहीद स्मारक भवन में पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर, माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल एवं श्री कपिल देव मिश्र, कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा।
ई-अभिव्यक्ति की ओर से इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी का अभिनंदन एवं हार्दिक बधाई
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈