सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
22 अगस्त : परसाई जन्म दिवस
संस्कारधानी जबलपुर की संस्था विवेचना जबलपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष 22 अगस्त को परसाईजी का जन्म दिवस मनाया जाता है । पिछले वर्ष कोविडके कारण केवल ऑन लाइन कार्यक्रम ही संभव हो सका था।
इस वर्ष 22 अगस्त 2021 को शाम 7:00 बजे रानी दुर्गावती संग्रहालय, भंवरताल, जबलपुर के डॉ हीरालाल कक्ष में एक गोष्ठी आयोजित है।
इसे सुप्रसिद्ध कहानीकार श्री कुंदन सिंह परिहार व जाने-माने आलोचक द्वय श्री अरुण कुमार व प्रोफेसर स्मृति शुक्ला संबोधित करेंगे। इस अवसर पर परसाई जी की रचनाओं पर केंद्रित श्री राजेश दुबे जी की कार्टून प्रदर्शनी व परसाई जी की रचनाओं का पाठ और नाट्य प्रदर्शन भी होगा।
जबलपुर के सभी साहित्य प्रेमियों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति का सादर अनुरोध है।
ई-अभिव्यक्ति द्वारा 22 अगस्त 2019 को प्रकाशित परसाई स्मृति अंक प्रकाशित किया गया था जिसे आप निम्न लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं:-
– हिमांशु राय, बांके बिहारी ब्यौहार, अनिल श्रीवास्तव, रमेश सैनी, अजय धाबर्डे
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈