सूचना/Information ☆ श्री जय प्रकाश पाण्डेय जी ‘व्यंग्य रचना’ सम्मान से सम्मानित – अभिनंदन ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

? श्री जय प्रकाश पाण्डेय जी ‘व्यंग्य रचना’ सम्मान से सम्मानित  – अभिनंदन ?

नई दिल्ली स्थित हिंदी भवन में व्यंग्य यात्रा रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति सम्मान समारोह में जबलपुर के श्री जय प्रकाश पाण्डेय जी को ‘व्यंग्य रचना सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कोरोना की शुरुआत के बाद हिंदी भवन के सभागार में यह पहला आयोजन था।

कार्यक्रम दो सत्र में संपन्न हुआ। पहले सत्र में रवींद्रनाथ त्यागी शीर्ष और सोपान सम्मान वितरित किए गए। शीर्ष सम्मान वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री हरि जोशी जी और श्री गोपाल चतुर्वेदी जी को और सोपान सम्मान युवा साहित्यकारों सर्वश्री एम एम चंद्रा, अलंकार रस्तोगी और सुरेश कुमार मिश्र ‘उरतृप्त’ को प्रदान किए गए।
दूसरे सत्र में ‘व्यंग्य यात्रा’ पत्रिका में वर्ष भर में प्रकाशित आलोचना और रचना आलेखों के लिए वरिष्ठ साहित्यकारों सर्वश्री सुरेश कांत जी, गौतम सान्याल जी को ‘व्यंग्य यात्रा श्रीमती पुष्पा देवी अवस्थी आलोचना पुरस्कार’ और श्री पंकज सुबीर जी एवं श्री जयप्रकाश पांडेय जी को ‘व्यंग्य यात्रा श्री सियाराम अवस्थी रचना पुरस्कार’ प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में दोनों सत्रों में मंच पर उपस्थित साहित्यकारों में शामिल थे सर्वश्री प्रेम जनमेजय, प्रताप सहगल, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, बलराम, शिवनारायण, लालित्य ललित, संजीव कुमार, राजेन्द्र सहगल, फ़ारूक़ अफरीदी, डॉ मनोरमा और आशा कुंद्रा जी।

विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर और एवं इंडिया नेटबुक्स से प्रकाशित पुस्तकें भेंटकर स्वागत किया डॉ मनोरमा, राजेश्वरी मंडोरा, सोनीलक्ष्मी राव एवं कामिनी मिश्रा जी ने।

कार्यक्रम का संचालन किया व्यंग्यकार श्री रणविजय राव ने।

कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

? ई-अभिव्यक्ति की ओर से इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए श्री जय प्रकाश पाण्डेय जी का अभिनंदन एवं हार्दिक बधाई ?

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈