श्री प्रदीप शर्मा

(वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रदीप शर्मा जी द्वारा हमारे प्रबुद्ध पाठकों के लिए साप्ताहिक स्तम्भ “अभी अभी” के लिए आभार।आप प्रतिदिन इस स्तम्भ के अंतर्गत श्री प्रदीप शर्मा जी के चर्चित आलेख पढ़ सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपका आलेख – “टेढ़ा है पर मेरा है।)

?अभी अभी # 416 ⇒ टेढ़ा है पर मेरा है? श्री प्रदीप शर्मा  ?

वैसे तो बचपने पर केवल बच्चों का ही अधिकार होता है, लेकिन कभी कभी बड़े बूढ़े भी बच्चों जैसी हरकतों से बाज नहीं आते। बच्चों जैसी हरकत बच्चे ही करें, तो शोभा देता है, लेकिन कभी कभी बच्चों की हरकतें गंभीर शक्ल भी अख्तियार कर लेती है।

हर औसत बच्चा समझदार

नहीं होता। कुछ तीक्ष्ण बुद्धि वाले होते हैं तो कुछ मंदबुद्धि। बाल बुद्धि का क्या भरोसा, इसलिए एक उम्र तक उन पर निगरानी रखी जाती है, इधर आंख से ओझल हुए और कोई कांड किया।।

मेरा बचपन भी औसत ही था और बुद्धि का औसत कम से कमतर। आज याद नहीं, तब मेरी क्या उम्र रही होगी, लेकिन तब मेरी हरकत ही कुछ ऐसी थी, कि जिसके कारण आज भी मेरा एक हाथ कुरकुरे जैसा टेढ़ा है। पूरी बांह में वह ढंक जाता है, लेकिन आधी बांह में वह स्पष्ट नजर आ जाता है।

शायद दशहरा मिलन का दिन था, और मैं पिताजी के साथ साइकिल पर उनके साथ लद लिया था। उनके एक मित्र के यहां अन्य परिचित भी आमंत्रित थे।

बच्चे कब बड़ों के बीच में से गायब हो जाते हैं, कुछ पता ही नहीं चलता। हमने भी मौका देखा, और बाहर आंगन में निकल लिए।।

बच्चे तो शैतान होते ही हैं। खाली दिमाग शैतान का घर ! आंगन में आगंतुकों की कुछ साइकलें एक कतार में रखी हुई थीं, कुछ आपस में सटी, कुछ दूर दूर सी। हम इतने छोटे थे, कि साइकिल चलाना हमारे बस का ही नहीं था। लेकिन हमारी बालक बुद्धि ने कमाल बता ही दिया। कोने पर खड़ी एक साइकिल पर खड़े होकर पैडल मारने लगे जिससे पिछला पहिया घूमने लगा।

हम इधर साइकिल चलाने का आनंद ले रहे थे, और उधर साइकिल अपना संतुलन खो रही थी। इसके पहले कि हमें कुछ पता चलता, हम नीचे और एक के बाद एक सभी साइकिलें हमारे ऊपर। चीख सुनकर सभी दौड़े आए, हमें साइकिलों के नीचे से निकाला। तब कहां आज की तरह चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध थीं। पिताजी एकमात्र एम. वाय. अस्पताल ले गए। जांच से पता चला, कोहनी में फ्रेक्चर है। वहां से बायें हाथ की कोहनी पर पट्टा चढ़वाकर लौट के बुद्धू घर को आए।।

बचपने का इनाम भी मिला। घर में किसी ने डांटा तो नहीं, लेकिन पट्टा खोलने पर मालूम पड़ा, कोहनी की हड्डी टेढ़ी जुड़ गई है, तब कहां सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं थी। तब से हमारा बांया हाथ टेढ़ा ही है।

हाथ सीधा करने के लिए एक नामी हड्डी विशेषज्ञ नन्नू पहलवान की भी सेवाएं लीं, तेल मालिश से हाथ तो मजबूत हो गया, लेकिन कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा ही रहा। शहर के प्रसिद्ध हड्डी विशेषज्ञ एवं हरि ओम योग केन्द्र के संस्थापक, डा.

आर.सी.वर्मा से चर्चा की तो वे बोले, शर्मा जी आपको कहां शादी करना है। हाथ तो आपका मजबूत है ही, इस उम्र में छेड़छाड़ ठीक नहीं। हमने भी तसल्ली कर ली और सोचा, टेढ़ा है, पर मेरा है।।

♥ ♥ ♥ ♥ ♥

© श्री प्रदीप शर्मा

संपर्क – १०१, साहिल रिजेंसी, रोबोट स्क्वायर, MR 9, इंदौर

मो 8319180002

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments