श्री जयेश वर्मा
(श्री जयेश कुमार वर्मा जी बैंक ऑफ़ बरोडा (देना बैंक) से वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। हम अपने पाठकों से आपकी सर्वोत्कृष्ट रचनाएँ समय समय पर साझा करते रहेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता समय… ।)
☆ कविता ☆ समय… ☆
होने औऱ
चुक जाने
के बीच
जो घट
जाता है
वही
समय
कहलाता
है
बनाया
आदमी ने
बांधा
एक इकाई में
जब से
निकल गया
हाथ से
समय
आदमी
तब से
परेशान
है
एक तरफ
अतीत
दूसरी तरफ
भविष्य
सामने
वर्तमान
है
इन काल
पल
घड़ी
में
आदमी
उलझा
कब से
समय से
परेशान
है…
© जयेश वर्मा
संपर्क : 94 इंद्रपुरी कॉलोनी, ग्वारीघाट रोड, जबलपुर (मध्यप्रदेश)
वर्तमान में – खराड़ी, पुणे (महाराष्ट्र)
मो 7746001236
≈ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈