सुश्री शैलजा करोडे 

? कविता ⇒ हिन्दी—राजभाषा हमारी? सुश्री शैलजा करोडे  ?

हिन्दी है हमारी राजभाषा

हिन्दी है हमारा आत्मसम्मान

जैसे तिरंगा शान हमारा

हिन्दी है हमारा सार्थ अभिमान ।

*

देश हमारा विभिन्न जनजाति का

भाषा और पंथियों का

कार्य करती है हिन्दी भाषा

सबको एक सूत्र मेंं बांधने का ।

*

सहज है हिन्दी सरल है हिन्दी

हिन्दी सिखना है आसान

अटलजी ने पहुँचायी यू एन ओ में हिन्दी

हिन्दी है हमारी आन बान शान ।

*

अंग्रेजी से इसे बैर नहीं 

उसे भी अपनेपन से लुभाती है हिन्दी

सब भाषा बहनों को साथ लेकर

पथ प्रदर्शक बनती है हिन्दी ।

*

मीठी है हिन्दी ओजस है हिन्दी

हिन्दी मे सब काम करेंगे हम

हिन्दी का उत्थान करेंगे

संकल्प आज लेते हैं हम । 

© सुश्री शैलजा करोडे

सेवानिवृत्त उप शाखा प्रबंधक पं. नै. बैंक

संपर्क – आशिर्वाद अपार्टमेंट, निवास—एफ/२ बी/१ सेक्टर—३, नेरूल ( पूर्व ) नवी मुंबई ४००७०६

मो. 9764808391

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈
image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments