श्री संजय भारद्वाज
(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )
संजय दृष्टि – अकाल मृत्यु हरणं
गोल होते कान,
वाचा का थकना,
फटी सफेदी वाली
आँखों का शून्य तकना,
बात-बात में
हाथ उठाकर
आशीर्वाद देने का गोत,
कुछ संकेत देने लगती है
ले जाने से पहले
बूढ़ी मौत..!
संकेत देते हैं वे भी,
ग़लती न होने पर भी
जो झिड़कियाँ खाते हैं,
अपशब्दों की बौछार पर
खिसियाए-से हँसते जाते हैं,
अन्याय को अनुकंपा मान
मिलती रोटी ठुकराने से डरते हैं,
ये वे जवान हैं जो-
जीते-जी रोज मरते हैं..,
पर…,
ये जो मर जाते हैं
सड़कों पर तपाक से,
अपनी हाईस्पीड बाइक
खुद डिवाइडर से टकराए;
रेल की पटरियों पर कट जाते हैं,
मोबाइल कान से चिपकाए,;
लहरों और बहाव की अनदेखी कर
‘सेल्फी फॉर डेथ’ खिंचवाते हैं,
फिर इन्हीं लहरों पर सवार
बेबसी में शव बनकर आते हैं..,
काश…,
काश होते कुछ संकेत
इन बावरों के लिए भी.., कि
बढ़ती गति तो सड़क थम जाती,
पटरियों पर कान की स्वर तरंगें
स्पीकर बन खतरे के विरुद्ध चिल्लातीं,
होता कुछ ऐसा कि लहरें
इन्हें जीते-जी उछाल बाहर फेंक आती,
यदि घट पाता ऐसा कुछ
तो ये नादान बेमौत न मरते
और अपने जाने के बाद
अपनों को रोज़ाना
तिल-तिल मरने को
विवश भी न करते !
© संजय भारद्वाज
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆संपादक– हम लोग ☆पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
संजयउवाच@डाटामेल.भारत
☆ आपदां अपहर्तारं ☆
माधव साधना- 11 दिवसीय यह साधना बुधवार दि. 6 सितम्बर से शनिवार 16 सितम्बर तक चलेगी
इस साधना के लिए मंत्र होगा- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं।
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈