श्री संजय भारद्वाज
(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)
संजय दृष्टि – अनभिव्यक्त
अंतहीन विवाद,
भीषण कलह,
एक-दूसरे के लिए आज से
मर चुका होने की घोषणा,
फिर भी जाने क्या था कि
खिड़की के कोने पर खड़ा वह,
भाई को तब तक देखता रहा
जब तक सुरक्षित रूप से
पार नहीं कर ली उसने सड़क
और ओझल नहीं हो गया आँखों से..,
आपसी सहमति से हुए
उनके संबंध विच्छेद पर
अब तो अदालती मोहर भी लग चुकी,
फिर भी जाने क्या है कि
हर रोज़ वह बनाती है अपने साथ
उसके भी नाम की रोटियाँ
और सुबह आँसुओं के नमक से
लगा-लगा कर खाती है
रो़ज़ाना उसे कोसते हुए..,
संपत्ति बीच में क्या आई
शत्रु हो गई अपनी ही जायी,
एक खुद का, दो बेटों का
और एक बेटी का हिस्सा करके भी
गुज़रने से पहले
माँ अपना हिस्सा भी कर गई
अबोला किए नाराज़ बेटी के नाम..,
‘लव यू मॉम’…
‘फॉर ईच अदर, फॉरएवर’…
‘ग्रेटेस्ट ब्रो!’…
सेलेब्रेशन, विशिष्ट संबोधन
और फिर पढ़ता हूँ सुर्खियाँ-
भाई का भाई द्वारा खून,
पति निकला पत्नी का हत्यारा,
बूढ़ी माँ को बेटी
ने दिया घर निकाला..,
सोचता हूँ
जो अभिव्यक्त नहीं होता था,
संभवत: अधिक परिपक्व
अधिक सशक्त होता था!
© संजय भारद्वाज
(प्रात: 6:30 बजे, 2 जुलाई 2016)
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆संपादक– हम लोग ☆पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
संजयउवाच@डाटामेल.भारत
☆ आपदां अपहर्तारं ☆
💥 🕉️ श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण का 51 दिन का प्रदीर्घ पारायण पूरा करने हेतु आप सबका अभिनंदन। 🕉️
💥 साधको! कल महाशिवरात्रि है। कल शुक्रवार दि. 8 मार्च से आरंभ होनेवाली 15 दिवसीय यह साधना शुक्रवार 22 मार्च तक चलेगी। इस साधना में ॐ नमः शिवाय का मालाजप होगा। साथ ही गोस्वामी तुलसीदास रचित रुद्राष्टकम् का पाठ भी करेंगे।💥
अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं।
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈