राजभाषा दिवस विशेष
डॉ सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
(राजभाषा दिवस पर डॉ. सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी की विशेष कविता हिंदी पखवाड़ा…..)
* हिंदी पखवाड़ा…. *
वर्ष भर जिस बेरुखी से
चिन्दियाँ करते रहे
जोड़ने उन चिन्दियों को
आ गया हिंदी दिवस है
मिला है फरमान सरकारी
बजट स्वीकृत हुआ है
अनिच्छित मन से मनाने को
इसे अब सब विवश हैं।
एक पखवाड़ा मगजपच्ची
चले आयोजनों की
आंग्ल में है सर्क्युलर
अनुवाद हिंदी में दिया है
बँट रहे सम्मान
स्वल्पाहार के संग बैठकों में
इस तरह फिर राजभाषा
हिंदी को उपकृत किया है।
© डॉ सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
जबलपुर, मध्यप्रदेश
मो. 9893266014