श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
(सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी अर्ध शताधिक अलंकरणों /सम्मानों से अलंकृत/सम्मानित हैं। आपकी लघुकथा “रात का चौकीदार” महाराष्ट्र शासन के शैक्षणिक पाठ्यक्रम कक्षा 9वीं की “हिंदी लोक भारती” पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। आप हमारे प्रबुद्ध पाठकों के साथ समय-समय पर अपनी अप्रतिम रचनाएँ साझा करते रहते हैं। आज प्रस्तुत है एक भावप्रवण एवं विचारणीय “तन्मय दोहे – मायावी षड्यंत्र…2”।)
☆ तन्मय साहित्य # 140 ☆
☆ तन्मय दोहे – मायावी षड्यंत्र…2 ☆ श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ ☆
जब से मेरे गाँव में, पहुँचे शहरी भाव।
भाई-चारे प्रेम के, बुझने लगे अलाव।।
भूखों का मेला लगा, तरह-तरह की भूख।
जर,जमीन,यश, जिस्म की, जैसा जिसका रूख।।
खादी तन पर डालकर, बगुले बनते हंस।
रच प्रपंच मिल कर रहे, लोकतंत्र विध्वंस।।
धर्म-पंथ के नाम पर, अलग-अलग है सोच
लोकतंत्र लँगड़ा रहा, पड़ी पाँव में मोच।
वेतन-भत्ते सदन में, सह-सम्मति से पास।
दाई-जच्चा वे स्वयं, फिर क्यों रहें उदास।।
जिनके ज्यादा अंक है, अपराधों में खास।
है उनके ही हाथ में, प्रजातंत्र की रास।।
© सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
अलीगढ़/भोपाल
मो. 9893266014
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈