श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव
(संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं अग्रज साहित्यकार श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव जी के गीत, नवगीत एवं अनुगीत अपनी मौलिकता के लिए सुप्रसिद्ध हैं। आप प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक स्तम्भ “जय प्रकाश के नवगीत ” के अंतर्गत नवगीत आत्मसात कर सकते हैं। आज प्रस्तुत है आपका एक भावप्रवण एवं विचारणीय नवगीत “आदमी तो आदमी है…”।)
जय प्रकाश के नवगीत # 10 ☆ आदमी तो आदमी है… ☆ श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव ☆
कुछ पुकारो
नाम कोई भी रखो
आदमी तो आदमी है।
जाति मज़हब
दगा दंगे
फसादों में
बँट गया है
अस्मिता से
और अपनी
ज़िंदगी से
कट गया है
ख़ालीपन को
लाख कितना ही भरो
लगता कुछ न कुछ कमी है।
भीड़ बनकर
हादसों में
जीता मरा
आजकल है
शक्ल ओढ़े
जुलूसों की
चल रहा हो
बेदखल है
यहाँ जब भी
मसीहा बनकर चलो
सलीब ढोना लाज़मी है।
सिर्फ़ सुनना
कुछ न कहना
चुप्पियों का
ज़हर पीता
भाग पढ़ता
स्वप्न गढ़ता
ले उमीदें
रोज़ जीता
सतह छोड़ो
ज़रा गहराई में उतरो
हर तरफ़ काई जमी है।
***
© श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव
सम्पर्क : आई.सी. 5, सैनिक सोसायटी शक्ति नगर, जबलपुर, (म.प्र.)
मो.07869193927,
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈