श्रीमद् भगवत गीता
हिंदी पद्यानुवाद – प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
एकादश अध्याय
(भगवान द्वारा अपने विश्व रूप का वर्णन )
इहैकस्थं जगत्कृत्स्नं पश्याद्य सचराचरम् ।
मम देहे गुडाकेश यच्चान्यद्द्रष्टमिच्छसि ।। 7।।
मेरी एक ही देह में जड – जंगम सब रूप
जो चाहो सो देख लो अर्जुन ,सभी अनूप ।। 7।।
भावार्थ : हे अर्जुन! अब इस मेरे शरीर में एक जगह स्थित चराचर सहित सम्पूर्ण जगत को देख तथा और भी जो कुछ देखना चाहता हो सो देख (गुडाकेश- निद्रा को जीतने वाला होने से अर्जुन का नाम ‘गुडाकेश’ हुआ था)।। 7।।
Now behold, O Arjuna, in this, My body, the whole universe centred in the one-including the moving and the unmoving-and whatever else thou desirest to see!।। 7।।
प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर