हेमन्त बावनकर
☆ ई-अभिव्यक्ति: संवाद ☆ ई-अभिव्यक्ति “श्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग 2022” एवं “Top 30 Most Popular Bloggers From Pune 2022″में दर्ज ☆
प्रिय मित्रों,
यह वेबसाइट स्वान्तः सुखाय बिना किसी अपेक्षा के प्रारम्भ की जिसका साक्षी आपका अपार स्नेह एवं प्रतिसाद है। हमारे सम्माननीय लेखक गण का सतत साहित्यिक सहयोग एवं एवं प्रबुद्ध पाठक गण का अपार स्नेह एवं प्रतिसाद ही है जिसने ई-अभिव्यक्ति परिवार को सर्वोच्च उपलब्धियां प्रदान की हैं।
मुझे आपसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि- आपकी प्रिय वेबसाइट www.e-abhivyakti.com ने निम्न दो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
[1] श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग 2022 Top Blogs: Best Hindi Blogs 2022 (indiantopblogs.com)
[2] Pune Blogs – Top 30 Most Popular Bloggers From Pune on IndiBlogHub
विगत 26 अप्रैल 2020 को ई-अभिव्यक्ति परिवार को निम्न दो विशिष्ट उपलब्धियों से सम्मानित किया गया था। पहला इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज होना एवं दूसरा Directory of Most Popular Blogs in India में स्थान पाना।
[1]
[2]
मैं अभिभूत हूँ और इन पंक्तियों को लिखना मेरे जीवन के अत्यंत भावुक क्षणों में एक हैं। 4 वर्ष पूर्व जब गुरुवर डॉ राजकुमार तिवारी ‘ सुमित्र’ जी के निम्न आशीर्वचन से ई-अभिव्यक्ति का शुभारम्भ किया था जिसे मैंने गुरुमंत्र की तरह लिया और प्रयास करता हूँ कि- उसका सतत पालन करूँ –
सन्दर्भ : अभिव्यक्ति
संकेतों के सेतु पर, साधे काम तुरन्त ।
दीर्घवयी हो जयी हो, कर्मठ प्रिय हेमन्त ।।
काम तुम्हारा कठिन है, बहुत कठिन अभिव्यक्ति।
बंद तिजोरी सा यहाँ, दिखता है हर व्यक्ति ।।
मनोवृत्ति हो निर्मला, प्रकट निर्मल भाव।
यदि शब्दों का असंयम, हो विपरीत प्रभाव।।
सजग नागरिक की तरह, जाहिर हो अभिव्यक्ति।
सर्वोपरि है देशहित, बड़ा न कोई व्यक्ति ।।
– डॉ राजकुमार “सुमित्र”
हिंदी एवं मराठी प्रबुद्ध पाठकों का विशाल समूह हमें नित नए प्रयोग के लिए प्रेरित करते रहता है। इस सन्दर्भ में आप शीघ्र ही नवीन तकनीक से सुसज्जित ई-अभिव्यक्ति का दीपावली विशेषांक-2022 आत्मसात कर सकेंगे। हम ई-अभिव्यक्ति में नवीन सकारात्मक तकनीकी एवं साहित्यिक प्रयोगों के लिए कटिबद्ध हैं।
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप ई- अभिव्यक्ति में प्रकाशित लेख पर लेखकों को प्रतिक्रियाएं अवश्य दें एवं उनके व्हाट्सएप्प लिंक्स मित्रों से अवश्य साझा करें। आपका स्नेह एवं प्रतिसाद ही हमारा संबल है।
संपादक मंडल हिन्दी / मराठी / अंग्रेजी के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी का हृदयतल से आभार🙏🏻
हेमन्त बावनकर
2 सितम्बर 2022
≈संपादक मंडळ (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव, भोपाल / श्री जय प्रकाश पाण्डेय, जबलपुर≈
≈संपादक (अँग्रेजी) – कैप्टन प्रवीण रघुवंशी (नौसेना मेडल), पुणे≈
≈संपादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर, सांगली / श्री सुहास रघुनाथ पंडित, सांगली / सौ. मंजुषा सुनीत मुळे, सांगली / सौ. गौरी गाडेकर, मुंबई≈
*हार्दिक बधाई* हम इस स्वप्निल स्वर्णिम सफलता के लिए आदरणीय श्री हेमन्त बावनकर जी हिंदी संपादक मंडल द्वय श्रीविवेक रंजन तथा जय प्रकाश पाण्डेय जी/तथा इंग्लिश संपादक आदरणीय श्री प्रवीण रघुवंशी जी, तथा मराठी भाषा की आदरणीया उज्वला केलकर/सुहास रघुनाथ जी तथा तथा अन्य लेखकों और पाठकों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं बधाई देता हूं जिनके सहयोग के बिना यह उपलब्धि मात्र चार वर्षों में संभव ही नहीं था, मैं मंगल मनोकामना कामना करता हूं कि इसी तरह ई अभिव्यक्ति परिवार साहित्य जगत में धूम केतु बन अपनी अलग ही छटा बिखेरने को प्रतिबद्ध रहे। इस परिवार के लेखक समूह… Read more »
हार्दिक बधाई प्रिय हेमंत।
बधाई
आत्मीय बधाई व हार्दिक शुभ कामनाएं।आपकी निरंतर कर्मशीलता को नमन।
आत्मीय बधाई व असीम हार्दिक शुभ कामनाएं।आपके जज़्बे को सादर नमन।
खूब सारी बधाई। जुनूनी हेमन्त जी की कड़ी मेहनत रंग लाई।बीच बीच में अस्वस्थता की परवाह नहीं करते हुए हेमन्त जी ने प्रतिदिन ई-अभिव्यत्कि को सजाने संवारने और सटीक साहित्य देने का काम किया। बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जल्दी विजिटर्स की संख्या पांच लाख पार करने को है, शुभकामनाएं।
हेमंत भाई नमस्कार, आप को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई, ईश्वर आपको अनेक उपलब्धियों से नवाजे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
वाह वाह हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं