अभियान /Campaign

श्री राकेश कुमार पालीवाल

(सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक श्री राकेश कुमार पालीवाल जी  वर्तमान में महानिदेशक (आयकर), हैदराबाद के पद पर पदासीन हैं। गांधीवादी चिंतन के अतिरिक्त कई सुदूरवर्ती आदिवासी ग्रामों को आदर्श गांधीग्राम बनाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान है। आपने कई पुस्तकें लिखी हैं जिनमें  ‘कस्तूरबा और गाँधी की चार्जशीट’ तथा ‘गांधी : जीवन और विचार’ प्रमुख हैं।)

(श्री राकेश कुमार पालीवाल जी  के इस महाभियान में  ई- अभिव्यक्ति अपने सामाजिक दायित्व से विमुख नहीं हो सकता।  हम आपके ऐसे सभी मानवीय महाभियानों के सहभागी हैं।  )

 

☆ Campaign against Spitting ☆

☆ थूकने और थूक लगाने की बुरी आदत छोड़ो अभियान ☆

थूकने और थूक लगाने की बुरी आदत छोड़ो अभियान :

आपको याद होगा हम कई साल से घर, दफ्तर, बसों, बैंकों, बाजारों आदि में लोगों को समझाने का यह अभियान चला रहे हैं कि कहीं भी थूकने और कागजों और नोटों पर थूक लगाने से कई बीमारियां फैलती हैं।

आजकल कोरोना की महामारी भी थूक से फ़ैल रही है। कृपया इस संदेश को अपने घर, दफ्तर बैंको, बाजारों और जहां तक संभव हो वहां तक फैलाइए और बिना खर्च किए जनसेवा का आनन्द उठाइए।

  1. कहीं भी थूकने की आदत तुरंत छोड़ें।
  2. किताबों और फाइलों के पन्नों को पलटते हुए थूक मत लगाएं।
  3. नोटों को गिनते हुए थूक का प्रयोग मत करें।

जब आप नोटों या कागजों पर थूक लगाते हैं ध्यान रहे उसमें पहले भी किसी का थूक लगा होगा। आप उससे बीमारी ले भी रहे हैं और थूक लगाकर किसी को दे भी रहे हैं।

कृपया यह बुरी आदत खुद भी छोड़ें और आराम से समझाकर दूसरों से भी छुड़वाए।

☆ कृपया कार्यालयों/सार्वजनिक स्थलों के डस्टबिन को पीकदान न बनायें ☆

(आप सब से करबद्ध प्रार्थना है इस महाअभियान पर सबके साथ चलिए और  प्रण लीजिये – हम चलेंगे दो कदम)

 (मानवता के हित में  श्री राकेश कुमार पालीवाल जी  एवं  डॉ निशा पचौरी जी के फेसबुक से पेज साभार)

 

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments