श्री सुजित कदम
(श्री सुजित कदम जी की कवितायेँ /आलेख/कथाएँ/लघुकथाएं अत्यंत मार्मिक एवं भावुक होती हैं. इन सबके कारण हम उन्हें युवा संवेदनशील साहित्यकारों में स्थान देते हैं। उनकी रचनाएँ हमें हमारे सामाजिक परिवेश पर विचार करने हेतु बाध्य करती हैं. मैं श्री सुजितजी की अतिसंवेदनशील एवं हृदयस्पर्शी रचनाओं का कायल हो गया हूँ. पता नहीं क्यों, उनकी प्रत्येक कवितायें कालजयी होती जा रही हैं, शायद यह श्री सुजितजी की कलम का जादू ही तो है! आज प्रस्तुत है उनकी एक भावप्रवण एवं संवेदनशील कविता “एकटी…! ”। यह अकेली चिड़िया जीवन के कटु सत्य को अकेली अनुभव करती है , साथ ही अपने बच्चों को स्वतंत्र आकाश में उड़ते देखकर उतनी ही प्रसन्न भी होती है। यह कविता पढ़ कर आप निश्चित ही विचार करेंगे, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है । आप प्रत्येक गुरुवार को श्री सुजित कदम जी की रचनाएँ आत्मसात कर सकते हैं। )
☆ साप्ताहिक स्तंभ – सुजित साहित्य #37☆
☆ एकटी…! ☆
आली बघ चिऊताई आज माझ्या परसात
दाणे टिपुनिया नेई पिल्लांसाठी घरट्यात…!
पिल्लासाठी घरट्यात सदा तिचे येणे जाणे
घास मायेचा भरवी चोचीतून मोती दाणे…!
चोचीतून मोतीदाणे पिल्ले रोज टिपायची
झाली लहानाची मोठी आस आता उडण्याची…!
आस आता उडण्याची आकाशात फिरण्याची
झाले गगन ठेंगणे पिल्ले उडाली आकाशी…!
पिल्ले उडाली आकाशी नवे जग शोधायला
एकटीच जगे चिऊ घरपण जपायला…!
© सुजित कदम, पुणे
7276282626