रंगमंच स्मृतियाँ – ☆ डॉ श्रीराम लागू – विनम्र श्रद्धांजलि ☆
स्व डॉ श्रीराम लागू
☆ सुप्रसिद्ध अभिनेता डॉ श्रीराम लागू नहीं रहे ☆
जन्म – 16 नवम्बर 1927 ( सातारा )
निधन – 17 दिसंबर 2019 ( पुणे )
सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और रंगकर्मी श्रीराम लागू का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. सातारा में जन्मे श्रीराम लागू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें मराठी थिएटर के 20वीं सदी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है. उन्होंने 100 से अधिक हिंदी और मराठी फ़िल्मों में काम किया था तथा वे मराठी, हिंदी और गुजराती रंगमंच से भी जुड़े रहे. श्रीराम लागू ने 20 से अधिक मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया.
पेशे से ENT विशेषज्ञ डॉ श्रीराम लागू जी ने 42 साल की उम्र में थिएटर और फ़िल्मों की दुनिया में कदम रखा और 1969 में वह पूरी तरह मराठी थिएटर से जुड़ गए.
‘नटसम्राट’ नाटक में उन्होंने गणपत बेलवलकर की भूमिका निभाई थी जिसे मराठी थिएटर के लिए मील का पत्थर माना जाता है. नटसम्राट के इस रोल के बाद डॉक्टर लागू को भी दिल का दौरा पड़ा था.
कई पुरस्कारों से सम्मानित / अलंकृत थे. उन्हें घरौंदा के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने नटसम्राट, सिंहासन, सामना, पिंजरा जैस मराठी फिल्मों और चलते-चलते, मुक़दर का सिंकदर, सौतन और लवारिस जैसे कई हिंदी और मराठी फ़िल्मों में काम किया. रिचर्ड एटनब्रा की फ़िल्म गांधी में गोपाल कृष्ण गोखले की उनकी छोटी सी भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा। उनकी आत्मकथा ‘लमाण’ प्रत्येक अभिनेता के लिए प्रेरणा स्त्रोत से कम नहीं है.
ई- अभिव्यक्ति की ओर से उन्हें सादर विनम्र श्रद्धांजलि