सूचनाएँ/Information – डायनामिक संवाद टी वी यूट्यूब चैनल) के लोगो की लांचिंग
☆ सूचना ☆
☆ डायनामिक संवाद टी वी(यूट्यूब चैनल) के लोगो की लांचिंग ☆
आज दिनांक 7 जुलाई 2019 को जबलपुर शहर की साहित्यिक ,सामाजिक चेतना का सूत्रपात करने डायनामिक संवाद टी वी के लोगो की लांचिग सुप्रसिद्ध साहित्य शिरोमणी डॉ राजकुमार तिवारी सुमित्र, जी के द्वारा शरद चन्द्र उपाध्याय , पंकज स्वामी,डॉ अरुण दवे ,डॉ ललित पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्र ,डॉ प्रवीण मिश्र ,राकेश श्रीवास,,राजेन्द्र तिवारी , आराध्या तिवारी प्रियम, मेहेर प्रकाश उपाध्याय,व् अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आज सुपर मार्किट कॉफ़ी हाउस,जबलपुर में सम्पन्न हुई।
संस्काधानी नाम से सुशोभित गोंड राजाओं की सशक्त कर्मभूमि के साहित्य,संगीत, संस्कृति के क्षेत्र में विश्वपटल पर अपने हस्ताक्षर से शहर जबलपुर की कीर्ति गाथा लिखने वाले उदीयमान साधकों व् साहित्य शिल्पियों की महिमा को सुनहरे चित्रपट पर उकेरने के उद्देश्य से एवम् विभिन्न समस्याओं को उनके समाधान तक पहुचाने हेतु इस यूट्यूब चैनल को प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस अवसर पर चैनल डायरेक्टर डॉ हर्ष तिवारी जी द्वारा चैनल के मालिक सुमित्र जी का आभार व्यक्त किया गया।
*डायनामिक संवाद टी वी अब शीघ्र ही जबलपुर से*
संस्कारों के शहर,
रानी दुर्गावती के बलिदानी नगर,
साहित्य, धर्म व पुरातत्व स्थली,
ओशो, महर्षि महेश और परसाई की कर्मभूमि,
समग्र साहित्यिक गतिविधियों व साहित्यकारों के सृजन को जन जन तक पहुँचाने
एवं
जबलपुर के सरोकारों को
हर दृष्टि से आपके समक्ष प्रस्तुत करने,
हर वर्ग, हर विषय, हर समस्याओं की आवाज उठाने,
हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने अपने शहर में
हमारे अपने ही ला रहे हैं बेहद प्रभावी और अत्याधुनिक तकनीक से युक्त
“डायनामिक संवाद टी वी”
जो जबलपुर को
नई पहचान दिलाएगा।
बस कुछ ही दिनों में आपकी पहुँच में होगा।
– डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’
(आज डायनामिक संवाद टी वी ने मेरी कुछ कविताएँ रिकॉर्ड की, जिन्हें भी आप जल्दी ही देख पाएँगे)