☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डाॅ. ममता चन्द्रशेखर – जबलपुर की कृति ‘स्वदेश’ को प्रादेशिक वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) पुरस्कार – अभिनंदन
भोपाल। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय 13 (तेरह) एवं प्रादेशिक 15 (पन्द्रह) कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2021 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार) के साथ शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है।
वर्ष 2021 के प्रादेशिक पुरस्कारों की श्रेणी में डाॅ. ममता चन्द्रशेखर – जबलपुर की कृति ‘स्वदेश’ को प्रादेशिक वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) पुरस्कार के लिए चुना गया है। शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त आपका सामाजिक, साहित्यिक एवं संस्कृतिक क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान रहा है। यूथ हॉस्टल ऑफ़ इंडिया (YHAI) के पुस्तकालयों के लिए आपके साहित्यिक कार्यों का योगदान अनुकरणीय है।
इस अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई तथा भविष्य में और अधिक सफलता की कामना ।
साभार – श्री मनोज जौहरी
भोपाल, मध्यप्रदेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈