☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ जवाहर कर्नावट को भारत सरकार का विश्व हिंदी सम्मान – अभिनंदन
भोपाल । नगर के प्रसिद्ध लेखक एवं वक्ता डॉ जवाहर कर्नावट को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा विश्व हिंदी सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
वैश्विक स्तर पर भारत एवं विश्व के प्रमुख देशों के चुनिंदा हिंदी विद्वानों को प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान उन्हें फिजी में 15 से 17 फरवरी 2023 तक आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन, फिजी में प्रदान किया जाएगा। डॉ जवाहर कर्नावट को यह सम्मान वैश्विक स्तर पर अपनी गतिविधियों से हिंदी को समृद्ध करने के साथ ही 25 देशों की 120 वर्षों की हिंदी पत्रकारिता पर गहन शोध कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। डॉक्टर कर्नावट के पास 25 देशों से हिंदी में प्रकाशित हुई 150 से अधिक दुर्लभ पत्र-पत्रिकाओं का अनूठा संकलन है जिसे नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा पुस्तक स्वरूप में प्रकाशित किया जा रहा है । बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक डॉक्टर कर्नावट वर्तमान में रबींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रवासी भारतीय शोध एवं संस्कृति केंद्र में सलाहकार और हिंदी भवन ,भोपाल की प्रसिद्ध पत्रिका अक्षरा के प्रबंध संपादक भी हैं।
प्रस्तुति – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव, भोपाल
ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से डॉ जवाहर कर्नावट जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈