☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ संगीता भारद्वाज ‘मैत्री’ की कृतियों ‘यादों के पलाश’ और ‘यात्राओं की तलाश’ का विमोचन – अभिनंदन
जबलपुर। आज 11फरवरी (शनिवार) को शाम 5 बजे कला वीथिका, रानी दुर्गावती संग्रहालय, जबलपुर में प्रसिद्ध साहित्यकार जवाहर लाल चौरसिया ‘तरुण’ को समर्पित “तरुण त्रिवेणी संगम” आयोजन में उनकी पुत्री डाॅ संगीता भारद्वाज ‘मैत्री’ की दो कृतियों ‘यादों के पलाश’ और ‘यात्राओं की तलाश’ का विमोचन महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी की अध्यक्षता और डाॅ चन्द्रा चतुर्वेदी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है।
कला साहित्य और संस्कृति को समर्पित पाथेय संस्था के बैनर तले श्रीमती नवनीता चौरसिया जी की कृति ‘मन नवनीत’ एवं सुश्री अस्मिता शैली जी की कृति का भी विमोचन होगा।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व सहायक महाप्रबंधक और प्रसिद्ध कला साधक श्री जयंत भारद्वाज एवम उनकी बेटी सुश्री अन्विता मौली द्वारा बनाए गए कविता पोस्टर की प्रदर्शनी का भी उदघाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस गरिमामय आयोजन में वरिष्ठ कला मनीषी श्री सुरेश श्रीवास्तव के अलावा सारस्वत अतिथि आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’, डाॅ तनूजा चौधरी मंगल आशीष देंगे। पाथेय संस्था के श्री राजेश पाठक प्रवीण’ जी ने सभी साहित्यकारों एवं कला प्रेमियों से उपस्थिति हेतु आग्रह किया है।
प्रस्तुति – श्री जय प्रकाश पाण्डेय, जबलपुर
ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से डॉ संगीता भारद्वाज, श्री जयंत भारद्वाज, सुश्री अन्विता मौली, श्रीमती नवनीता चौरसिया एवं सुश्री अस्मिता शैली जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈