☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित – अभिनंदन
मंडला–सुपरिचित कवि/लेखक/वक्ता/विचारक/इतिहासकार व चार दशकों से मप्र उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में शिक्षकीय दायित्व निर्वहन कर रहे शासकीय जेएमसी महिला स्नातक महाविद्यालय मंडला के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे को शिक्षक दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित अनेक संस्थाओं ने श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया।
अनेक कृतियों के सृजक प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे रेडियो,टीवी व मंचों से सतत् प्रस्तुतियां देने वाले तथा देश भर के मंचों से काव्य रस प्रवाहित करने वाले अनेक अलंकरणों से विभूषित शिक्षक हैं।
ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈