☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी को मिलेगा “डॉ गार्गीगुप्त अनुवाद श्री सम्मान” – अभिनंदन ☆
प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी ने श्रीमदभगवतगीता, रघुवंशम , मेघदूतम, एवं संस्कृत के अनेक श्लोको का श्लोक अनुसार हिंदी काव्य में छंद बद्ध सरस भावानुवाद किया है। पुस्तकें प्रकाशित हैं। संस्कृत न समझने वाली युवा पीढ़ी भी इस अनुवाद कार्य से इन विश्व ग्रथो का आनंद ले सकती है।
सतत अनुवाद पर कार्य कर रहे महत्वपूर्ण संस्थान भारतीय अनुवाद परिषद नई दिल्ली ने वर्ष 2018-19 हेतु 21000 रु का प्रतिष्ठित डॉ गार्गीगुप्त अनुवाद श्री सम्मान प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव को प्रदान करने की घोषणा की है । उल्लेखनीय है कि प्रो श्रीवास्तव उम्र के दसवें दशक में भी सक्रिय साहित्यिक कार्य कर रहे हैं।
आभार। बधाई।
ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी को इस विशिष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈