☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ भारतीय स्टेट बैंक द्वारा साहित्यकारों का सम्मान समारोह, भोपाल ☆
भारतीय स्टेट बैंक जन जन की आकांक्षाओं का ट्रस्टी हैं। सामाजिक सेवा बैंकिंग के अन्तर्गत बैंक से सेवानिवृत्त ऐसे बैंक कर्मी जो बैंक सेवा के साथ साहित्य सेवा के प्रति भी समर्पित रहे हैं, ऐसे साहित्यकारों का सम्मान करने की स्टेट बैंक की परिकल्पना एक सराहनीय कदम है।
ऐसे साहित्यकारों का एक भव्य सम्मान समारोह शनिवार दिनांक 23 अप्रेल 2022 को भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
विदित हो कि इस सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेश जोशी (भोपाल), ब्रजेश कानूनगो (इंदौर), जय प्रकाश पाण्डेय (जबलपुर), श्याम खापर्डे (भिलाई), सुरेश पटवा (भोपाल), अरुण दनायक (भोपाल), शांति लाल जैन (उज्जैन), सुश्री अलकनंदा साने (इंदौर), आर एस माथुर, सतीश राठी (इंदौर), अर्पण कुमार, अजय बाजपेई (भोपाल), कुमार अंबुज (भोपाल), सुश्री द्रोपदी धनवानी (भोपाल), मधु कांत चतुर्वेदी, लक्ष्मी कांत लावने, गोकुल सोनी, दीपक पंडित, दीपक गिरकर, के टी बदलानी, टी एस खरबंदा, संजय कुमार, बिपिन बिहारी वाजपेई, सुश्री दीपा मिश्रा जी को सम्मानित किया जायेगा।
यह ई- अभिव्यक्ति के लिए भी गौरव के क्षण हैं जिसमे ई-अभिव्यक्ति पत्रिका के कुछ सम्माननीय साहित्यकारों में जय प्रकाश पाण्डेय (जबलपुर), सुरेश पटवा (भोपाल), अरुण दनायक (भोपाल), शांति लाल जैन (उज्जैन), ,श्याम खापर्डे (भिलाई), दीपक गिरकर को आज सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज सम्मानित होने वाले ख्यातिलब्ध लेखक कवियों ने भारतीय स्टेट बैंक में लम्बे समय अपनी सेवाएं प्रदान कीं हैं।
💐 ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से सभी आदरणीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💐
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈