☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
राष्ट्रीय व्यंग्य संगोष्ठी में सम्मानित हुए संस्कारधानी के ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार – अभिनंदन
डॉ माया ठाकुर फाउंडेशन एवं माता कौशिल्या ज्योतिष साहित्य संस्कृति शोध पीठ रायपुर छतीसगढ़ द्वारा आयोजित व्यंग्यकारों के राष्ट्रीय अधिवेशन में संस्कारधानी जबलपुर के व्यंग्यकारों श्री रमेश सैनी को व्यंग्य भूषण, श्री जय प्रकाश पाण्डेय को व्यंग्य गौरव, श्री अभिमन्यु जैन को व्यंग्य गौरव, श्री प्रदीप शशांक को व्यंग्य गौरव, श्री ओ पी सैनी को व्यंग्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस क्रार्यक्रम में पूरे देश से ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार उपस्थित हुए ,जिसमें महत्वपूर्ण व्यंग्य विमर्श, व्यंग्य पाठ, कविता पाठ हुआ। देश के शीर्षस्थ व्यंग्यकार श्री सुभाष चंदर को राष्ट्रीय स्तर के बालेन्दु शेखर सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्कारधानी के ख्यातिलब्ध व्यंग्यकारों की उक्त उपलब्धि पर श्री सुरेश मिश्र विचित्र, श्री प्रभात दुबे, श्री यू एस दुबे, डॉ उदय भानू तिवारी, श्री प्रतुल श्रीवास्तव, श्री विजय जायसवाल, श्री रविन्द्र राघव, राजसागरी डॉ कौशल दुबे के साथ श्री जानकी रमण महाविद्यालय परिवार से श्री शरद चन्द्र पालन, डॉ अभिजात त्रिपाठी, डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ गंगाधर त्रिपाठी, डॉ शक्ति सिंह मंडलोई, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से श्री रमेश सैनी, श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्री अभिमन्यु जैन एवं श्री प्रदीप शशांक जी को हार्दिक बधाई – अभिनंदन
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈