☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ व्यंग्य लोक द्वारा – “व्यंग्य लोक स्व. जयप्रकाश पाण्डेय स्मृति व्यंग्य सम्मान” की घोषणा ☆ साभार – श्री रामस्वरूप दीक्षित ☆
मित्रो
हमारे व्यंग्यकार साथी स्व. जयप्रकाश पांडेय जी की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हमने एक निर्णय लिया है।
व्यंग्य लोक पत्रिका की तरफ से हर वर्ष उनकी स्मृति में 5000 ₹ (पांच हजार रुपये ) का एक पुरस्कार, किसी व्यंग्यकार को दिया जाएगा।
स्व. जयप्रकाश पाण्डेय
पुरस्कार का नाम होगा – व्यंग्य लोक स्व. जयप्रकाश पांडेय स्मृति व्यंग्य सम्मान
पहला पुरस्कार पांडेय जी के शहर जबलपुर में एक गरिमामय समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।
यह उनके प्रति व्यंग्य लोक की विनम्र श्रद्धांजलि समझी जाए।
साभार – श्री रामस्वरूप दीक्षित
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈