☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ व्यंग्य विधा पर ‘व्यंग्यम’ का विशिष्ट आयोजन ☆
जबलपुर। व्यंग्य के उन्नयन के लिए समर्पित व्यंग्यम् द्वारा रविवार 10 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से श्रीजानकी रमण महाविद्यालय, जबलपुर में व्यंग्य पर केंद्रित एक विशिष्ट कार्यक्रम में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट राजेश दुबे जी की हरिशंकर परसाई की रचनाओं पर केंद्रित कार्टून प्रदर्शनी का उदघाटन होगा। माध्यम साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव, अट्टहास पत्रिका लखनऊ के प्रधान संपादक अनूप श्रीवास्तव जी, ‘हास्य और व्यंग्य’ पर बातचीत करेंगे।
नई दिल्ली से पधारे व्यंग्यकार रामकिशोर उपाध्याय जी, ‘आज व्यंग्यकार के सामने चुनौतियां’ विषय पर अपनी राय रखेंगे, वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ कुंदन सिंह परिहार जी, ‘समकालीन व्यंग्य’ पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभिजात त्रिपाठी जी एवं मुख्य अतिथि आचार्य भगवत दुबे जी रहेंगे। लखनऊ के व्यंग्यकार श्री अलंकार रस्तोगी जी व्यंग्य पाठ करेंगे। अट्टहास पत्रिका एवं माध्यम साहित्यिक संस्था लखनऊ द्वारा व्यंग्यकारों को व्यंग्य गौरव अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। पत्रकार, कवि गंगाचरण मिश्र जी, परसाई जी से संबंधित संस्मरण सुनाएंगे, और नाट्य निर्देशक श्री दविन्दर ग्रोवर जी परसाई जी की रचना का पाठ करेंगे। सुल्तानपुर के साहित्यकार श्री हरिनाथ शुक्ल जी एवं फतेहपुर की साहित्यकार सीमा मिश्रा जी की उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी।
व्यंग्यम परिवार, माध्यम साहित्यिक संस्था, गुंजन कला सदन, श्रीजानकीरमण महाविद्यालय परिवार ने सभी आदरणीयों से उपस्थिति हेतु आग्रह किया है।
साभार – श्री जय प्रकाश पाण्डेय, जबलपुर
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈