☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय विभिन्न सम्मानों से सम्मानित – अभिनंदन

रतनगढ़ (निप्र)। देवभूमि प्रयागराज में संपादक प्रवर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंतीके अवसर पर “साहित्य दीप सम्मान” नीमच जिले की प्रतिभा ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को प्रदान किया गया है।

इसी नगरी में पवन प्रभात साहित्य मंच द्वारा निर्लिप्त साहित्य साधना एवं हिंदी सेवा के लिए “साहित्य गौरव सम्मान” से आपको सम्मानित किया गया है।

वहीं तीसरा सम्मान 03 मई 2023 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “डॉ. श्रीप्रसाद स्मृति बाल साहित्य सम्मान” से आप को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान- बच्चों! सुनो कहानी, पुस्तक पर दिया गया है। ज्ञात रहे की इस पुस्तक पर मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा श्री हरकृष्ण देवसरे बाल साहित्य सम्मान-2018, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ₹51000 की पुरस्कार इसी वर्ष दिया जाना है।

देवभूमि प्रयागराज में एक साथ तीन सम्मान प्राप्त होना वास्तव में गौरव की बात है।

बालसाहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पंडित हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री सम्मान प्रति वर्ष दिया जाता है। देशभर से पधारे एवं आमंत्रित किए हुए रचनाकार साथियों की उपस्थिति में गोकुल नगरी मथुरा में आयोजित होने वाले गरिमामय कार्यक्रम में  शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र, नगद राशि के साथ प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने पर दिया जाता है। इस वर्ष 2023 का पंडित हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री सम्मान नीमच जिले के ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को आपकी पुस्तक – रोचक विज्ञान कथाएँ, प्रकाश अनुभव भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तक पर प्रदान किया जाएगा है। आपकी यह पुस्तक सन 2022 में प्रकाशित हुई थी।

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी को उनकी उपरोक्त उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई 💐

– श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments