☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

श्री ओमप्रकाश ‘क्षत्रिय’ महाराजा सूरजमल बालसाहित्य सम्मान से सम्मानित – अभिनंदन

रतनगढ़ (निप्र)। “विज्ञान की कठिन अवधारणा को समझाने के लिए बाल कहानी सबसे उत्तम साधन है। उसी साधन का प्रयोग करके मैंने बाल कहानियां लिखी है।” उक्त विचार जयपुर साहित्य संगीति के 25 जून को संपन्न हुए सर्वोत्कृष्ट रचना सम्मान समारोह के लघु साक्षात्कार में बोलते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के संचालन प्रख्यात साहित्यकार अरविंद कुमारसंभव द्वारा महाराजा सूरजमल बाल साहित्य सम्मान- 2023 से सम्मानित करने के तुरंत उपरांत लिए गए लघु साक्षात्कार में आपने  व्यक्त किए हैं।

इस सम्मान समारोह में देशभर से करीब 45 से अधिक साहित्यकारों को उनकी प्रविष्टि से प्राप्त चुनिंदा पुस्तकों के आधार पर आमंत्रित किया गया था। राजस्थान सरकार की ओएसडी माननीय फारूक अफरीदीजी सहित सौ से अधिक गणमान्य साहित्यकारों के समक्ष सभी साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इसी के पश्चात घटते पाठक वर्ग के संकट पर विचार विमर्श किया।

ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को उनकी विज्ञान की सर्वोत्कृष्ट कृति के आधार पर राजस्थान के रणबांकुरे वीर योद्धा की स्मृति में महाराजा सूरजमल बाल साहित्य सम्मान- 2023 हेतु प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में देश भर से निम्न साहित्यकार भी सम्मिलित हुए थे-

इस समारोह में प्रमुख रूप से नीलम राकेश चंद्रा, राकेश चंद्रा, शील कौशिक, मेजर कौशिक, दीनदयाल शर्मा, डॉक्टर लता अग्रवाल, सुशीला शर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, फारुक अफरीदी साहब, प्रबोध गोविल, अखिलेश पालरिया, प्रभा पारीक, अनीता गंगाधर द्वय, राजकुमार निजात, विमला नागला की प्रतिनिधि पुत्रपुत्री, अजय राणा, मधु कुलश्रेष्ठ, नीलम कुलश्रेष्ठ, पूजा अलापुरिया, चेतना उपाध्याय, पूनम मनु, मुकेश सिन्हा, अश्वनी शांडिल्य, रामकिशोर उपाध्याय, रमेश आनंद, हरगोविंद मैथिल, उदय प्रताप, नीलिमा तिग्गा, दशरथ सोलंकी, भावना शर्मा, आर. एल दीपक, रमेश लक्षकार, सीमा राय, हरीश आचार्य, ताराचंद मकसाने, अलका अग्रवाल, प्रो. राजेश कुमार, रामेश्वरी नादान,परी जोशी, सुशील सरित, सहित अनेक देशभर से पधारे हुए साहित्यकार साथी उपस्थित रहे हैं।

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी को इस विशिष्ट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई 💐

– श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments