सूचनाएँ/Information – ☆ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय बालसाहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित ☆

सूचनाएँ/Information

श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”

☆ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित ☆

रतनगढ़ (निप्र)। सन 1937 में स्थापित साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा प्रतिवर्ष तीन दिवसीय साहित्यकार सम्मेलन आयोजित करता आ रहा है । यह कार्यक्रम प्रसिद्ध साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद देवपुरा के स्मृति में आयोजित होता हैं । इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आमंत्रित सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के बीच नीमच जिले के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को शाल, श्रीफल, माला, श्रीनाथ जी की छाया कृति, पेन, फोल्डर, उपर्णा और उपाधि पत्र प्रदान कर बालसाहित्य भूषण से सम्मानित किया गया । आप को यह सम्मान बालसहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और सेवा के लिए दिया गया। आप का यह सम्मान साहित्य जगत के लिए गौरव की बात हैं । इस के लिए ईष्ट मित्रों, साहित्यकार साथियों और पत्रकार बंधुओं ने आप को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की हैं ।

ई-अभिव्यक्ति द्वारा श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”  जी को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई।