☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ श्री विजय कुमार ‘श्री रोहित सरदाना स्मृति कृति पुरस्कार‘ से सम्मानित – अभिनंदन ☆
साहित्य सभा, कैथल द्वारा आरकेएसडी कॉलेज, कैथल में सम्मान समारोह पुस्तक/पत्रिका लोकार्पण कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
भव्य समारोह में अंबाला छावनी ‘कहानी लेखन महाविद्यालय’ के प्रबंधक एवं मासिक पत्रिका ‘शुभ तारिका’ के सह-संपादक श्री विजय कुमार को ‘श्री रोहित सरदाना स्मृति कृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉक्टर चंद्र त्रिखा (अध्यक्ष) और हरियाणा संस्कृत साहित्य अकादमी के निदेशक डॉक्टर चितरंजन दयाल कौशल (विशिष्ट अतिथि), साहित्य सभा, कैथल के संरक्षक डॉ. संजय गोयल, प्रधान अमृतलाल मदान एवं महासचिव डॉ. प्रद्युम्न भल्ला द्वारा शॉल, स्मृति चिह्न एवं नकद राशि देकर श्री विजय कुमार को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व भी श्री विजय कुमार को हिमालय और हिंदुस्तान फाउंडेशन, ऋषिकेश (उत्तराखंड), पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग (मेघालय) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश (सहारनपुर), सखी साहित्य परिवार, गुवाहाटी (असम) भारतीय लघुकथा विकास मंच, पानीपत, हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था, जींद (हरियाणा), हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच, सिरसा, ‘नारी अस्मिता’, वडोदरा (गुजरात) द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
श्री विजय कुमार की रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी से भी हो चुका है। इनकी रचनाएं पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा तीसरी कक्षा के पाठ्यक्रम में ली गई हैं। इनकी रचनाओं का अनुवाद अंग्रेजी, मराठी, बांग्ला एवं असमिया भाषाओं में भी हो चुका है। इनके द्वारा वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन ‘द ग्रेट खली’ (दिलीप सिंह राणा) पर लिखा गया ‘महाबली खली ने मचाई खलबली’ लेख इंटरनेट ‘विकिपीडिया’ पर देखा जा सकता है।
कार्यक्रम में लगभग 20 पुस्तकों का विमोचन एवं पिछले 52 वर्षों से नियमित प्रकाशित हो रही मासिक पत्रिका ‘शुभ तारिका’ के ‘हरियाणा विशेषांक’ का विमोचन भी किया गया।
दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 22 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बहुभाषाई काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें आमंत्रित अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया।
ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से श्री विजय कुमार जी को इस विशिष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈