☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
साहित्यिक गतिविधियाँ ☆ भोपाल से – सुश्री मनोरमा पंत
(विभिन्न नगरों / महानगरों की विशिष्ट साहित्यिक गतिविधियों को आप तक पहुँचाने के लिए ई-अभिव्यक्ति कटिबद्ध है।)
☆ ☆ ☆
अखिल भारतीय कला मंदिर के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर द्वारा महापौर मालती राय के साथ साहित्यिक उद्यान के प्रारूप पर विशद चर्चा। ज्ञात हो कि कलामंदिर के वार्षिक साहित्यिक अलंकरण समारोह के अवसर पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने साहित्यकारों के लिये “साहित्यिक पार्क की उद्घोषणा की थी।
☆ ☆ ☆
‘लघुकथा शोध संस्थान, भोपाल द्वारा कांता राय के निर्देशन में प्रायोजित ‘पुस्तक पखवाड़े’ में चौदह साहित्यकारों की पुस्तकों पर समीक्षात्मक चर्चा की जा चुकी हैं जिनके रचनाकार हैं, उर्मिला शिरीष ,अशोक भाटिया, अरूण अर्नवखरे, राजनारायण बोहरे, बलराम धाकड़, पद्मा शर्मा, कुमार सुरेश ,द्विजेन्द्र कुमार संगत, संतोष दुबे, मुकेश वर्मा एवं मधुलिका सक्सेना ।
☆ ☆ ☆
प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘पत्रिका ‘में साहित्य के सितारे नामक स्तंभ में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत साहित्यकार अर्जुनदास खत्री ,गोकुल सोनी और घनश्याम मैथिल का विस्तृत परिचय का प्रकाशन हुआ ।
☆ ☆ ☆
साहित्यिक संवाद समूह द्वारा तात्कालिक गजल प्रतियोगिता में हरिवल्लभ शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
☆ ☆ ☆
लेखिका संघ के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ‘आनलाइन ज्ञान’ में संयोजक अनीता सक्सेना के निर्देशन में “प्रकाशन हेतु रचना कैसे भेजे “ विषय पर चर्चा की गई ।चर्चाकार थी ‘बालभास्कर’ की संपादिका इंदिरा त्रिवेदी ,।इस परिचर्चा में 3o लेखिकाओं ने भाग लिया ।
☆ ☆ ☆
साभार – सुश्री मनोरमा पंत, भोपाल (मध्यप्रदेश)
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈