☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
साहित्यिक गतिविधियाँ ☆ भोपाल से – सुश्री मनोरमा पंत
(विभिन्न नगरों / महानगरों की विशिष्ट साहित्यिक गतिविधियों को आप तक पहुँचाने के लिए ई-अभिव्यक्ति कटिबद्ध है।)
केन्द्र के प्रतिनिधि होगें गोस्वामी
मप्र राष्ट्र भाषा समिति के कार्यकारी मंत्री संचालक सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी ने 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेने प्रस्थान किया।जहाँ वे ‘,भाषाई ज्ञान परम्परा का वैश्विक संदर्भ और हिन्दी विषय पर एक सत्र में संबोधित करेगे।
अठारवीं शरद व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
हिन्दी भवन में अठारहवीं शरद व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। व्याख्यान माला का विषय था -भारतीय ज्ञान परम्परा -युवापीढ़ी और सम्प्रेषण की समस्या। इस विषय पर श्री रामेश्वर मिश्र पंकज,प्रो.संजय द्विवेदी,,श्री मनोज श्रीवास्तव ,डाॅ.चारूदत्त पिंगले,प्रो.के.जी.सुरेश और प्रो.सुधीर कुमार (चण्डीगढ़ से आनलाइन) के व्याख्यान हुए।इस समारोह में श्री अग्निशेखर,डाॅ.कुसुम लता केडिया,प्रभा पारीख,,डाॅ,प्रभा पारीक ,डाॅ आनंदकुमार सिंह,श्रीमती रीता वर्मा,सुश्री अमिता नीरव तथा सुश्री सुषमा मुनीन्द्र को सम्मानित किया गया अंत में श्री अग्निशेखर ने सम्मानित की ओर से उत्तर दिया। समारोह का संचालन श्रीमती जया केतकी ने किया।
‘उत्कर्ष पाठशाला ‘ आयोजित
‘उत्कर्ष पाठशाला ‘ में अनुराधा शंकर ने कहा – युवा वही जिसमें ऊर्जा के साथ जानने के साथ जानने सीखने की भी ललक हो।
‘सप्रे संग्रहालय द्वारा पत्रकारिता की नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के लिये महिने के दूसरे शनिवार को ‘उत्कर्ष पाठशाला ‘का आयोजन किया जाता है।गाँधीवादी विचारक के अलावा जैव विविधता विशेषज्ञ बाबूलाल दहिया तथा करियर संचालक अभिषेक खरे ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
‘आधुनिक समस्याओं का मनोदार्शनिक समाधान’ विषय पर वार्ता
‘मनोर्दाशनिक समाधान ‘विषय पर डा. हरि सिंह गौर विवि सागर के दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग के एचओडी डाॅ.अम्बिका दत्त शर्मा ने शासकीय हमिदिया कालेज में ‘आधुनिक समस्याओं का मनोदार्शनिक समाधान’ विषय पर वक्तव्य दिया ‘हम जैसा ज्ञान उत्पादित करते हैं,वैसी हमारी दुनियां बनती है।’
राष्ट्रीय अलंकरण समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजित
अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन एवं श्रीमती सुमन चतुर्वेदी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अलंकरण समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन दिनांक 17 फरवरी को किया गया।जिसके मुख्य अतिथि थे- श्री विश्वास सारंग जी माननीय मंत्री,चिकित्सा शिक्षा एवं राहत पुनर्वास विभाग, मध्य प्रदेश। सारस्वत अतिथि थे डॉ. यतीन्द्र नाथ राही, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ. रामवल्लभ आचार्य,वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि थे। अध्यक्षता डॉ. वीरेंद्र सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन द्वारा की गई।
तुलसी साहित्य अकादमी की काव्यगोष्ठी सम्पन्न
तुलसी साहित्य अकादमी की काव्यगोष्ठी रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें बडी संख्या में कवि कवयित्रियों ने भाग लिया
डॉ जवाहर कर्नावट को भारत सरकार का विश्व हिन्दी सम्मान
भोपाल के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जवाहर कर्नावट को भारत सरकार का विश्व हिन्दी सम्मान फिजी में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रदान किया गया।यह सम्मान वैश्विक स्तर पर हिन्दी को समृद्ध करने एवं 25देशों की 120वर्षो की हिन्दी पत्रकारिता पर गहन शोध करने के लिए दिया गया।
‘अच्छी कविता हमेशा लोकतान्त्रिक मूल्यों के साथ खड़ी रहती है – राजेश जोशी
मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन में कवि लेखक राजेश जोशी ने जनवादी लेखक संघ द्वारा आयोजित ‘उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश कविता की जमीन दो ‘के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा -‘अच्छी कविता हमेशा लोकतान्त्रिक मूल्यों के साथ खड़ी रहती है।
‘कविता में उत्तर प्रदेश ‘ विषय पर केन्द्रित अपने शोधपरक वक्तव्य में प्रो.नलिन रंजन सिंह ने उत्तर प्रदेश की गौरवशाली काव्य परम्परा में समय और समाज की आवाज की विवेचना की।
‘यंग थिंकर्स फोरम ‘के रीडर्स क्लब द्वारा पुस्तक चर्चा
‘यंग थिंकर्स फोरम ‘के रीडर्स क्लब द्वारा विक्रम संपत की पुस्तक ‘सावरकर ‘तथा जय नंद कुमार की पुस्तक ‘लोक बिंयोन्ड फोक ‘पर बरकततुल्ला यूनिवर्सिटी की सहायक अध्यापिका सविता सिंह भदोरिया द्वारा समीक्षा की गई।बाद में समूह परिचर्चा भी की गई।
धर्मपाल शोधपीठ द्वारा व्याख्यान आयोजित
स्वराज वीथि में धर्मपाल शोधपीठ द्वारा विचारक एवं इतिहास विद धर्मपाल जी की जयंति पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका विषय था ‘धर्मपाल की दृष्टि :वर्तमान राष्ट्रीय परिवेश में ‘।विषय के विभिन्न पहुलुओं पर प्रो.रामेश्वर मिश्र ‘पकंज ‘ ने अपना वक्तव्य दिया।
हिन्दी लेखिका संघ द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित
हिन्दी लेखिका संघ द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें बडी संख्या में लेखिका संघ की सदस्याओं ने कविता पाठ किया l गोष्ठी की अध्यक्षा जया आर्य ने की।मुख्य अतिथि श्री चरणजीत सिंह कुकरेजा तथा विशिष्ट अतिथि गोकुल सोनी थे।यह गोष्ठी महर्षि दयानंद सरस्वती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित थी।
इस गोष्ठी का शुभारंभ संघ की अध्यक्षा कुमकुम गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई।संचालन कमल चन्द्रा द्वारा किया गया
सलैया में बनेगा ‘पर्यावरण साहित्य केन्द्र
सलैया में बनेगा ‘पर्यावरण साहित्य केन्द्र ‘इसकी घोषणा पर्यावरण शिक्षा एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष आनंद पटेल ने की।इस केन्द्र का फायदा विद्यार्थियो को होगा जहाँ वे पर्यावरण से संबंधित पत्र पत्रिकाएं एवं पुस्तकें पढ़ सकेगे।
वरिष्ठ नागरिक मंच की भोपाल इकाई द्वारा आनलाइन मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न
वरिष्ठ नागरिक मंच की भोपाल इकाई द्वारा आनलाइन मासिक काव्यगोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि गणेशदत्त बजाज तथा विशिष्ट अतिथि मोहन तिवारी थे। मंच की अध्यक्षा जया आर्य के स्वागत भाषण के बाद बीज वक्तव्य संतोष श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।गोष्ठी का सुदंर संचालन जनक कुमारी ने किया।
न्यू साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा काव्य गोष्ठी सम्पन्न
न्यू साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ने हिन्दी भवन में संस्था प्रमुख रमेशनंद के नेतृत्व में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें राजुरकर राज को श्रध्दांजलि दी गई।गोष्ठी की अध्यक्षता रीवा के अवध बिहारी पांडेय अवध ने की।मुख्य अतिथि डाॅ.रामसरोज द्विवेदी थे। संचालन आजम खान ने किया।
रविवार को दुष्यन्त संग्रहालय में राजुरकर राज को भारी संख्या मे उनके प्रशंसकों ने श्रंद्धाञ्जली अर्पित की। प्रशंसकों में बुद्धिजीवियों के अतिरिक्त समाज के सभी वर्गो के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश लेखक संघ का उन्नतीसवा साहित्यकार सम्मान समारोह सम्पन्न
रविवार को मध्यप्रदेश लेखक संघ का उन्नतीसवा साहित्यकार सम्मान समारोह मानस भवन में हुआ,जिसमें चौबीस साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता पूर्व सासंद रघुनन्दन शर्मा द्वारा की गई।मुख्य अतिथि थे टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे तथा सारस्वत अतिथि के रूप में सप्रे संग्रहालय के संस्थापक,वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर।
मंचपर प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.रामवल्लभ आचार्य ,राजेन्द्र गट्टानी,कवि ऋषि श्रंगारी,प्रभुदयाल मिश्र तथा सुनील चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में प्रादेशिक संयुक्त सचिव डाॅ..प्रीति प्रवीण खरे कीउपस्थित उल्लेखनीय रही।
साभार – सुश्री मनोरमा पंत, भोपाल (मध्यप्रदेश)
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈