☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌹 साहित्य की दुनिया – श्री कमलेश भारतीय  🌹

(साहित्य की अपनी दुनिया है जिसका अपना ही जादू है । देश भर में अब कितने ही लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित किये जाने लगे हैं । यह बहुत ही स्वागत् योग्य है । हर सप्ताह आपको इन गतिविधियों की जानकारी देने की कोशिश ही है – साहित्य की दुनिया)

साहित्य की दुनिया में नये से नये लिटरेरी फेस्टिवल हो रहे हैं । जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल अभी पिछले सप्ताह संपन्न हुआ जिसमें इरशेद कामिल को सम्मान दिया गया । अब ये फेस्टिवल अनेक नगरों मे होने लगे हैं जो साहित्य के लिए शुभ संकेत हैं । एक बार विवेक आत्रेय ने चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्टिवल भी करवाया था । इसी प्रकार कसौली में भी प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने भी अपने पिता की स्मृति में लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किये । मेरठ और काठमांडू में भी लिटरेचर फेस्टिवल होने लगे हैं । हल्द्वानी में भी ऐसा आयोजन हुआ । इसी माह खुशवंत सिह का जन्मदिन भी है । उनको स्मरण कर रहा हू ।

देहरादून में शब्दोत्सव : देहरादून की कविकुंभ संस्था की संचालिका रंजीता सिह ने पिछले शनिवार व रविवार को दो दिवसीय शब्दोत्सव आयोजन किया । इसमें लीलाधर जगूड़ी, विभूति नारायण राय , दिविक रमेश , गंभीर सिह पालनी, रूचि बहुगुणा उनियाल , शोभा अक्षरा आदि ने भाग लिया और अनेक रचनाकारों को स्वयंसिद्धा सम्मान भी प्रदान किये गये । इस अवसर पर काव्य पाठ भी हुआ और साहित्य विमर्श भी । इससे पहले यही आयोजन पिछले वर्ष शिमला में किया गया था । रंजीता सिह को इस आयोजन की बधाई ।

शेखर जोशी को सम्मान : प्रसिद्ध कथाकार शेखर जोशी को एक समाचारपत्र ने शिखर सम्मान दिया । यह सम्मान उनके बेटे प्रतुल जोशी ने ग्रहण किया । वैसे यह सम्मान देने की घोषणा के समय शेखर जोशी को अनेक बधाइयां मिली लेकिन सम्मान पाने तक वे विदा हो चुके थे । इसके अतिरिक्त भी अनेक रचनाकारों को सम्मान प्रदान किये गये । इस भव्य आयोजन के मुख्यतिथि सरोद वादक अमजद अली थे जिन्होंने साहित्य और संगीत की जुगलबंदी की सराहना की । समाचारपत्र की यह साहित्य के प्रति भावना बहुत ही सराहनीय है ।

कलाकृति प्रदर्शनी : हिसार में एक ऐसा परिवार है जिसमें पिता, बेटी और बेटा तीनों ही पेंटर आर्टिस्ट हैं । पिता वेदप्रकाश आर्टिस्ट की देखरेख में बेटी चेतना और बेटे सिकंदर ने होटल मस्टर्ड में दो दिवसीय कलाकृति प्रदर्शनी लगाई जिसे अनेक कला प्रेमियों ने सराहा । समाजसेविका कविता अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया । यह प्रदर्शनी राकेश अग्रवाल के स्नेह सौजन्य से लगी । यह स्नेह राकेश सदैव बनाये रखें कलाकारों पर ।

इस सप्ताह इतना ही । फिर मिलेंगे अगले सप्ताह !

साभार – श्री कमलेश भारतीय, पूर्व उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी

संपर्क – 1034-बी, अर्बन एस्टेट-।।, हिसार-125005 (हरियाणा) मो. 94160-47075

(आदरणीय श्री कमलेश भारतीय जी द्वारा साहित्य की दुनिया के कुछ समाचार एवं गतिविधियां आप सभी प्रबुद्ध पाठकों तक पहुँचाने का सामयिक एवं सकारात्मक प्रयास। विभिन्न नगरों / महानगरों की विशिष्ट साहित्यिक गतिविधियों को आप तक पहुँचाने के लिए ई-अभिव्यक्ति कटिबद्ध है।)  

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
5 1 vote
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments