☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
हरियाणा लेखक मंच’ का प्रथम वार्षिक सम्मेलन 27 नवम्बर को करनाल में
हरियाणा लेखक मंच’ का प्रथम वार्षिक सम्मेलन 27 नवम्बर को करनाल में
‘हरियाणा लेखक मंच‘ का प्रथम वार्षिक सम्मेलन दिनांक 27 नवंबर, 2022, दिन रविवार को गुरु नानक खालसा कॉलेज, रेलवे रोड, करनाल (हरियाणा) में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
दो सत्रों में होने वाले इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लेखक एवं ग़ज़लकार श्री ज्ञानप्रकाश विवेक ‘समकालीन परिदृश्य एवं कहानी’ और सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि श्री हरभगवान चावला ‘समकालीन परिदृश्य एवं कविता’ पर अपनी बात रखेंगे।
पुस्तक विमोचन एवं पुस्तक प्रदर्शनी का कार्यक्रम भी रखा गया है।
वरिष्ठ साहित्यकार श्री कमलेश भारतीय, हिसार एवं श्री अशोक भाटिया, करनाल के नेतृत्व में और इस मंच के फाउंडर मेंबर्स डॉ राधेश्याम भारतीय, करनाल, श्री अजय सिंह राणा, चंडीगढ़, श्री ब्रह्म दत्त शर्मा, यमुनानगर और श्री पंकज शर्मा, अम्बाला के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों के अनेक वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार भाग लेंगे।
साभार – श्री विजय कुमार, सह-संपादक ‘शुभ तारिका’ (मासिक पत्रिका)
संपर्क – # 103-सी, अशोक नगर, नज़दीक शिव मंदिर, अम्बाला छावनी- 133001 (हरियाणा), ई मेल- [email protected] मोबाइल : 9813130512
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈