सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

 

? डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’ सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फॉउंडेशन, पटना द्वारा सम्मानित – अभिनंदन  ?

19 जुलाई पटना। संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’ द्वारा विद्यापति प्रेक्षागृह में आयोजित सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फॉउंडेशन के भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन, पुस्तक विमोचन व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इन तीनों सत्रों के मुख्य आतिथि का दायित्व निर्वहन किया गया।

अधिवेशन में डॉ.रत्नेश्वर सिंह की पुस्तकों ‘सूखे पत्तों की पीड़ा’, ‘समकालीन साहित्यिक परिदृश्य’ और ‘संघर्ष का पर्याय शकुंतला तोमर’ का विमोचन किया गया।
तदुपरांत अनेक विद्वानों सहित डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’ जी ने पुस्तकों पर विस्तृत प्रकाश डाला। गणमान्य अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात संगीत सुधा फाउंडेशन के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया।

मंचासीन मुख्य अतिथि डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’, कार्यक्रम अध्यक्षा सामाजिक दर्पण की संस्थापिका श्रीमती शकुंतला तोमर, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर, डॉ उषा कुमारी, डॉ महेंद्रनाथ अलंकार, श्री संजीव कुमार के साथ कृतिकार डॉ. रत्नेश्वर सिंह का सम्मान पत्र, शाॅल, पुष्पगुच्छ, पुष्पमाल्य आदि से अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर सोशल दर्पण फाउंडेशन की बिहार इकाई द्वारा श्रीमती शकुंतला तोमर को ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान’ एवं ‘भारत भारती सम्मान’ से सम्मानित किया गया। डॉ. रत्नेश्वर सिंह को सामाजिक दर्पण फाउंडेशन की ओर से ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र, अंग वस्त्र, पुष्पमाल्य आदि अर्पित किया गया।

जबलपुर से पधारें डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’ एवं पथगामिनी पटल की संस्थापिका मंजुला श्रीवास्तव द्वारा भी सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, श्रीफल, पुष्पगुच्छ आदि से डॉ. सिंह का अभिनंदन किया।

द्वितीय सत्र में 40 से अधिक सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य विद्वतजनों का अभिनंदन पटल की ओर से सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले विद्वानों में डॉ. भूदत्त शर्मा, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, डॉ. रोशनी किरण, डॉ. उषा कुमारी, श्रीमती अनीता प्रसाद, श्री अवधेश प्रसाद, डॉ. अमरकांत कुमर, डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. शिवनंदन प्रसाद, अमित कुमार मिश्रा आदि अनेक लोग शामिल रहे। पटल की ओर से सम्मानित किए गए साहित्य-सेवियों का आगमन मुंबई, हरिद्वार, वाराणसी, जबलपुर, ग्वालियर, पटना, दरभंगा, मधेपुरा सहित भारत के अनेक राज्यों एवं शहरों से हुआ था।
अधिवेशन के तृतीय सत्र में भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे शताधिक कवि, गीतकार, ग़ज़लकारों ने गीत, ग़ज़ल, कविताओं से समा बाँधा।

इन सबके पूर्व सम्पन्न अधिवेशन में अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला तोमर के मार्गदर्शन में बिहार इकाई के पदाधिकारियों का निर्वाचन के साथ ही आगामी रूपरेखा पर भी परिचर्चा की गई।

पहले और दूसरे सत्र का संचालन अमित कुमार मिश्रा ने किया। तीसरे सत्र का कुशल संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रत्नेश्वर सिंह के द्वारा किया गया।

? ई-अभिव्यक्ति की ओर से इस अभूतपूर्व सम्मान के लिए डॉ विजय तिवारी किसलय’ जी का अभिनंदन एवं हार्दिक बधाई ?

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
3 1 vote
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
विजय तिवारी " किसलय "

पटना समारोह की विस्तृत रपट के प्रकाश हेतु आदरणीय बावनकर जी आपका हृदयतल से आभार।