सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ मॉडर्न महाविद्यालय (हिंदी विभाग) में  हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह और हिंदी विज्ञापन प्रदर्शनी संपन्न ☆ डॉ प्रेरणा उबाळे

दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह और हिंदी विज्ञापन प्रदर्शनी में ” हिंदी भाषा और आधुनिक तकनीक” विषय पर प्रमुख वक्ता डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा जी (भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, हिंदी शिक्षण योजना, पुणे) का अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान रहा l संगणक और मोबाइल में  भारतीय भाषाओं में ऑफलाइन टाइपिंग,  अनुवाद, वॉयस टाइपिंग,  G-board आदि के संदर्भ में महत्वपूर्ण फीचर्स पर अत्यंत सार्थक और सारगर्भित व्याख्यान दिया। संगणक पर यूनिकोड,  हिंदी सॉफ्टवेअर , प्रोग्रामिंग आदि पहलुओं पर भी विचार अभिव्यक्त किए l

डॉ.  राजेंद्र प्रसाद  वर्मा  जी के करकमलों से विज्ञापन प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ तथा प्राचार्य डॉ.  राजेंद्र झुंजारराव सर के शुभ हाथों से विज्ञापन प्रदर्शनी के चार सर्वोत्तम विज्ञापन,  लिखनेवाले प्रथम वर्ष कला हिंदी के छात्र अंजली बिड़ला,  गौरव  ढमाले, बिनीता  मोनडल , कोमल वाघमारे; प्रथम वर्ष वाणिज्य,  हिंदी के सर्वोत्तम निबंध लेखक छात्र साक्षी  वाघमारे, रोशनी कांबळे; द्वितीय वर्ष कला,   हिंदी के सर्वोत्तम समाचार विश्लेषक आदित्य  पडवळ, वैभवी नलावडे तथा तृतीय वर्ष कला हिंदी के  सर्वोत्तम आत्मकथा लेखक  छात्र मजहर शेख, आफ़शा मशायक को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव सर ने सभागार में उपस्थित सभी को संबोधित किया।  प्रस्तुत कार्यक्रम की भूमिका संयोजिका, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा उबाळे ने सभी के सन्मुख रखी तथा  प्रमुख अतिथि और वक्ता डॉ.  राजेंद्र  वर्मा  जी  का परिचय दिया ।  हिंदी विभाग के प्रा. असीर मुलाणी और  प्रा.  संतोष तांबे  जी  ने  कार्यक्रम का संचालन किया l हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सुचारू ढंग से संपन्न हुआ l

डॉ. प्रेरणा उबाळे

सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर,  पुणे ०५

संपर्क – 7028525378 / [email protected]

 ≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_print
5 1 vote
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments