☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ दि फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन और ज्युपिटर हॉस्पिटल ☆
☆ ‘राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ के अवसर पर अंगदान जागरूकता कार्यक्रम ☆ साभार – श्री सुनील देशपांडे ☆
श्री सुनील देशपांडे
दि फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन और ज्युपिटर हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से 3 अगस्त 2024 को ‘राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ के अवसर पर एक अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस मौके पर हम एक और कार्यक्रम इसमें शामिल कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हम, संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुनील देशपांडे के हिंदी चारलाइना का संग्रह – ‘अंगदान की चार लाइना’
इस ई-बुक का विमोचन कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम में हम श्री सुनील देशपांडे द्वारा रचित‘अंगदान की गूंज’
यह हिंदी गानों का एक संग्रह (एल्बम) जारी कर रहे हैं।
इस संग्रह के गाने डॉ भक्ति दातार द्वारा गाये है और इसका संगीत नियोजन डॉ. समीर दातार द्वारा किया गया है।
इसी के साथ ज्युपिटर हॉस्पिटल की तरफसे अंगदान प्रबोधन हेतू विशेष पोस्टर का विमोचन हो रहा है।
हम इस खूबसूरत आयोजन में आप जैसे लोगों की सुखद उपस्थिति की आशा करते हैं। हमारा विनम्र अनुरोध है कि आप हमारा निमंत्रण स्वीकार करें और पधारें।
आपके अपने,
दि फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन के सभी पदाधिकारी एवं सहयोगी
श्री सुनील देशपांडे – उपाध्यक्ष – +91 9657709640
श्री श्रीकांत कुलकर्णी – सचिव – +91 9422089052
श्री प्रशांत पगनिस – संयुक्त सचित – +91 8530085054
https://www.organdonation.net.in या ईमेल करें : [email protected]
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈