सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
प्रधान सम्पादिका – अविचल प्रभा ई पत्रिका
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा साहित्य संगम संस्थान से प्रकाशित अविचल प्रभा ई पत्रिका सम्मानित
नई दिल्ली, साहित्य संगम संस्थान, नई दिल्ली द्वारा जबलपुर मध्यप्रदेश में 18 जून 2022 को आयोजित महाकाव्यमेध वार्षिकोत्सव में संस्थान द्वारा प्रकाशित अविचल प्रभा मासिक ई पत्रिका के नशा मुक्ति विशेषांक को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के सम्मान से सम्मानित किया।
जबलपुर के होटल दत्त रेजीडेंसी में आयोजित महाकाव्यमेध सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव की संयोजिका छाया सक्सेना ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश पुरोहित को बताया कि अविचल प्रभा के नशा मुक्ति विशेषांक को यह सम्मान तिथि भल्ला, जनरल सेकेट्री, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के कर कमलों से प्रदान किया गया।
पत्रिका के इस अंक में 1021 रचनाकारों की नशामुक्त समाज पर केंद्रित रचनाओं को शामिल किया गया है ।
इस सत्र में मंचासीन मुख्य अतिथि, आचार्य भानुप्रताप वेदालंकार, कार्यक्रम अध्यक्ष, राजवीर सिंह मन्त्र, विशिष्ट अतिथि, एड.नरेन्द्र दत्त, कविराज तरुण सक्षम, डॉ. राजेश कुमार पुरोहित,डॉ. छगनलाल गर्ग विज्ञ, चंद्रपाल दादा रहे।
ई-अभिव्यक्ति की ओर से इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अविचल प्रभा ई पत्रिका के सभी सदस्योंको हार्दिक बधाई
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈