सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ विश्व हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन – “ग्लोबल हिन्दी ज्योति”, कैलिफोर्निया, अमेरिका का आयोजन ☆
विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर, 15 जनवरी शनिवार को “ग्लोबल हिन्दी ज्योति”, कैलिफोर्निया, अमेरिका द्वारा आयोजित काव्य-गोष्ठी की एक सफल शाम आपसे सांझा कर रही हूँ। कार्यक्रम के अतिथि श्री हरीश नवल जी ने हिन्दी के बारे में, हिंदी के इतिहास के बारे में जो कहा, वह जानकारी अमूल्य थी। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जब प्रबुद्ध लोग जुड़ते हैं तो प्रयास सफल हो जाता है। सभी रचनाकारों की रचनाएँ, गज़लें और कविताएँ, सीधी सच्ची और मन को छू लेने वाली थी। सरल भाषा और रोचक प्रस्तुतीकरण के चलते अंत तक सभी श्रोतागणों ने हमारा उत्साह बनाएँ रखा। कार्यक्रम में शामिल कविगण या तो प्रवासी थे, या वे इस समय अमेरिका प्रवास पर थे। उनके नाम.. अतिथि आदरणीय हरीश नवल जी (दिल्ली भारत), दीपिका द्विवेदी जी (डूंगरपुर भारत) ऋतुप्रिया खरे जी (भोपाल भारत) संजय माथुर जी, राजीव भरोल जी, राकेश खंडेलवाल जी, श्रुति तिवारी जी, कामकक्षा माथुर जी, रेखा भाटिया जी, रेखा मैत्रा जी, विपिन समर जी, अनुराग मिश्रा जी, नमृता योहाना जी, पोपी चारनालिया जी एवं अनिता कपूर जी (अमेरिका)।
यह कार्यक्रम उपस्थित सहभागियों, हमारे अतिथि श्री हरीश नवल जी और श्री संजय माथुर जी के बिना असंभव होता। डॉ अनिता कपूर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
डॉ अनिता कपूर
संस्थापिका “ग्लोबल हिन्दी ज्योति”, कैलिफोर्निया, अमेरिका
लेखिका/कवि/पत्रकार/ज्योतिषी(टैरो,वास्तु और हस्तरेखाविद्)
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈