☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ श्री राजेश पाठक ‘प्रवीण’ एवं श्री संतोष नेमा ‘संतोष’ – थाई-भारत सांस्कृतिक आश्रम एवं थाईलैंड हिन्दी परिषद, बैंकॉक द्वारा आमंत्रित – अभिनन्दन ☆
थाई-भारत सांस्कृतिक आश्रम एवं थाईलैंड हिन्दी परिषद, बैंकॉक द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में हिन्दी सम्मेलन 25 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें संस्कारधानी जबलपुर से साहित्यकार द्वय श्री राजेश पाठक ‘प्रवीण’ एवं श्री संतोष नेमा ‘संतोष’ को अतिथि बनाया गया है। वे वर्तमान परिवेश में ‘हिन्दी की महत्ता’ विषय पर उद्बोधन देंगे एवं द्वितीय सत्र में काव्यपाठ भी करेंगे।
कार्यक्रम में इनको हिन्दी साहित्य में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर डॉ राजकुमार तिवारी ‘सुमित्र’, आचार्य भगवत दुबे, विजय नेमा अनुज, डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’, सुभाष शलभ, आशुतोष तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, प्रभा विश्वकर्म शील, द्वारका गुप्त, छाया सिंह, राजीव गुप्ता, अस्मिता शैली ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈
इ अभिव्यक्ति परिवार के लिए एक और गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि कविद्वय का बधाई अभिनंदन अभिवादन इ अभिव्यक्ति परिवार की ओर से।——-
दर्शाया सूबेदार पाण्डेय कवि आत्मानंद