सूचना / Information – ☆ स्वार्थ के दायरे से निकलकर दूसरों की भलाई करना परोपकार है ☆ – श्री देवेंद्र सिंह अरोरा
☆ स्वार्थ के दायरे से निकलकर दूसरों की भलाई करना परोपकार है ☆
[हेल्पिंग हैंड्स का चतुर्थ स्थापना दिवस संपन्न]
दिनांक: 12 जून 2019। जबलपुर। विगत 4 वर्ष से गरीबों, जरूरतमंदों एवं मेधावी छात्रों के हितार्थ अनवरत कार्य कर रही संस्था हेल्पिंग हैंड फॉरएवर वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपना चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह अनमोल क्लासिक होटल जबलपुर के सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह की अध्यक्ष सह संस्थाध्यक्ष श्रीमती हंसा बेन शाह, मुख्य अतिथि डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’, विशिष्ट अतिथि पुनीत चितकारा, कोषाध्यक्ष श्रीमती भव्या संघवी, प्रवीण भाटिया तथा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
स्वार्थ के दायरे से निकलकर दूसरों की भलाई करना परोपकार है। जरूरतमंदों की मदद करने से मन को शांति एवं खुशी मिलती है। सामर्थ्य के अनुरूप मानवता की सेवा हम सभी का दायित्व है। उक्ताशय के विचार अतिथियों द्वारा व्यक्त किए गए। श्रीमती ईश्वर दुआ ने अपनी कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। इसके पूर्व देवेन्द्र सिंह अरोरा ने अपने सचिवीय उद्बोधन में विगत वर्ष छात्रों को स्कॉलरशिप, कोचिंग, पुस्तकों, वस्त्र,जूते, साइकिलें वितरण, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ धीरज शाह स्मृति मेडिकल इंस्ट्रूमेंट बैंक के माध्यम से किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि इस वर्ष जुलाई में शहर एवं आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब विद्यार्थियों को जूते-मोजे वितरण करने का अभियान शुरू किया जाएगा। श्रीमती अरवा सबा ने संस्था का आर्थिक ब्यौरा देते हुए बताया कि विद्यालयीन फीस स्कॉलरशिप, कॉपी किताबों, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट आदि में लगभग चार लाख रुपए व्यय किए गए। श्रीमती प्रभा मल्होत्रा द्वारा हेल्पिंग हैंड्स के माध्यम से प्रदत स्कॉलरशिप एवं कोचिंग से लाभान्वित श्रेष्ठ 5 मेधावी छात्रों का परिचय कराते हुए उन्हें अतिथियों के हाथों से सम्मानित कराया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा इस वर्ष संस्थागत उल्लेखनीय कार्यों तथा सहभागिता आधारित सम्मान हेतु संस्था के अशोक तिवारी, शान्तनु भट्टाचार्य, आनंद तिवारी, नीति भसीन, अमित नागदेव एवं सी. के. ठाकुर के नामों की घोषणा करते हुए अतिथियों के हाथों सम्मान पत्र से अभिनंदित कराया।
☆ जरूरतमंदों को सिलाई मशीन, व्हील चेयर, अक्षय पात्र संस्था को वाटर फिल्टर एवं खाना परोसने हेतु स्टील बर्तन प्रदान किये गए ☆
इस वर्ष अपने स्थापना दिवस पर हेल्पिंग हैंड्स ने कच्छी जैन महिला मंडल के सौजन्य से प्राप्त सिलाई मशीन श्रीमती रश्मि तिवारी को दी। लंच अथवा डिनर में बचे खाने को गरीबों तक पहुँचाने वाली संस्कारधानी की संस्था ‘अक्षय पात्र’ को दो वाटर फिल्टर, दो स्टील बाल्टियों सहित परोसने वाले स्टील के बर्तन भेंट किये। साथ ही हेमा खरे को एक व्हील चेयर भी प्रदान की गई। श्रीमती प्रीति निगांधी की भावभीनी कृतज्ञता, विनोद शर्मा के सफल संचालन के पश्चात संस्था के सम्मानीय सदस्य श्री दीपक चांडक द्वारा 100 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित किए गये। श्री राजेश चाँदवानी, संजय भाटिया, देवव्रतो रॉय, शैलेश मिश्रा, हरीश पंजवानी, राजेन्द्र नेमा डॉ. शाहीन, श्रीमती सुलेखा क्षत्रिय, मनोज नारंग, संगीता विश्नोई आदि की विशेष उपस्थिति एवं कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान रहा।
साभार – श्री देवेन्द्र सिंह अरोरा), सचिव हेल्पिंग हैंड्स (FWS)
संस्था के सदस्यों के निःस्वार्थ समर्पण की भावना को देखते हुए हमें यह संदेश प्रचारित करना चाहिए कि व्यर्थ खर्चों पर नियंत्रण कर भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करते हुए ऐसी संस्था को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए जो ‘अर्थ ‘की अपेक्षा समाज को विभिन्न रूप से सेवाएँ प्रदान कर रही है । हम आप सबकी ओर से श्री अरोरा जी एवं संस्था के सभी समर्पित सदस्यों का हृदय से सम्मान करते हैं जो अपने परिवार एवं व्यापार/रोजगार/शिक्षा (छात्र सदस्य) आदि दायित्वों के साथ मानव धर्म को निभाते हुए समाज के असहाय सदस्यों की सहायता करने हेतु तत्पर हैं।
(अधिक जानकारी एवं हैल्पिंग हेण्ड्स – फॉरएवर वेल्फेयर सोसायटी से जुडने के लिए आप श्री देवेंद्र सिंह अरोरा जी से मोबाइल 9827007231 पर अथवा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Helping-Hands-FWS-Jabalpur-216595285348516/?ref=br_tf पर विजिट कर सकते हैं।)
(हम ऐसी अन्य सामाजिक एवं हितार्थ संस्थाओं की जानकारी अभिव्यक्त करने हेतु कटिबद्ध हैं । यदि आपके पास ऐसी किसी संस्था की जानकारी हो तो उसे शेयर करने में हमें अत्यंत प्रसन्नता होगी।)