सूचना/Information

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌸  हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय, पुणे को पी.एच.डी. अनुसंधान केंद्र के लिए मान्यता 🌸

मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर, पुणे के हिंदी विभाग में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की ओर से पीएच.डी. अनुसंधान केंद्र के लिए मान्यता प्राप्त हुई है । अतः शैक्षिक वर्ष 2024 -25  से हिंदी विभाग में छात्र पीएच.डी. हेतु प्रवेश ले सकते हैं।

मॉडर्न महाविद्यालय में हिंदी विभाग की स्थापना सन 1970 में हुई तथा 2005 से हिंदी विषय विशेष रूप में पढ़ाया जाता है l एम ए. हिंदी साहित्य के साथ ही यहाँ विदेशी छात्रों  के लिए हिंदी भाषा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम मौजूद है l हिंदी विभाग अपने विभिन्न शैक्षिक उपक्रमों तथा  पाठ्यक्रमों में आधुनिक काल के अनुसार प्रासंगिक और नए बदलावों के कारण हमेशा चर्चित रहा है l मॉडर्न  महाविद्यालय के मुख्य ग्रंथालय में  9000 से अधिक हिंदी  की पुस्तकों का संचय होने के साथ-साथ  हिंदी विभाग का 5000 हजार से अधिक हिंदी संदर्भ पुस्तकों का स्वतंत्र ग्रंथालय है और आधुनिक हिंदी भाषा प्रयोगशाला भी मौजूद है जिसमें चार लाख से अधिक डिजिटल पुस्तकें, संगणक, रेकॉर्डर, अन्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गई हैं, जो पीएच.डी. के छात्रों के लिए अत्यंत उपयुक्त सिद्ध होंगी l नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जो परिवर्तन भाषाओं के विकास हेतु सुझाए गए हैं वे स्वायत्तता के अंतर्गत हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय पिछले छह वर्षों से ही कर रहा है l अतः इंटर्नशिप, फील्ड वर्क, प्रॅक्टिकल परीक्षाओं की विज्ञान शाखा के समान पद्धति हिंदी विभाग ने महाविद्यालय के स्वायत्त होने पर 2017 से ही अपनाई है l डॉ. प्रेरणा उबाळे के निर्देशन में हिंदी विभाग के छात्रों के द्वारा सहयोगात्मक शिक्षा के अंतर्गत निर्मित परियोजना कार्य की प्रस्तुति 2019 में तैवान में सहयोगात्मक शिक्षा विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में हुई थी l

हिंदी विभागप्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाळे ने पीएच.डी. अनुसंधान केंद्र  की मान्यता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “हिंदी विभाग छात्रों के लिए हिंदी भाषा और साहित्य  के  संदर्भ में विशेष सुविधाएँ देने में निरंतर प्रयत्नशील रहा है l इस दृष्टि से अब हिंदी के लिए पीएच.डी. अनुसंधान केंद्र की मान्यता प्राप्त होने के कारण हिंदी विभाग के माध्यम से ग्यारहवीं कक्षा से लेकर पीएच.डी. तक हिंदी विषय का अध्ययन छात्रों के लिए सहज रूप में एक ही स्थान पर  मॉडर्न महाविद्यालय, छत्रपति शिवाजीनगर, पुणे में उपलब्ध होगा l इसका श्रेय उन्होंने  प्रोग्रेसिव एज्युकेशन सोसायटी के  अध्यक्ष आदरणीय  प्रो. डॉ. गजानन एकबोटे, सहकार्यवाह आदरणीय डॉ. ज्योत्स्ना एकबोटे, सचिव आदरणीय प्रा. शामकांत देशमुख और प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव तथा मॉडर्न महाविद्यालय के  प्रशासन को प्रदान किया l उनकी अध्ययन- अध्यापन और शिक्षा क्षेत्र के प्रति दूरदृष्टि के कारण हिंदी विभाग अपनी उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है l 

साभार – डॉ. प्रेरणा उबाळे

अध्यक्ष, हिंदी विभाग

संपर्क – मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर,  पुणे ०५ मो – 7028525378 /

ईमेल – [email protected];  [email protected]

 ≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_printPrint
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments