☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ हिन्दी शिक्षक-प्रचारक सम्मेलन पुणे में सम्पन्न ☆ साभार – श्री संजय भारद्वाज ☆
महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय हिन्दी शिक्षक-प्रचारक सम्मेलन रविवार 18 अगस्त को पुणे में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिति के वयोवृद्ध संचालक श्री ज.गं. फगरे ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी से हिन्दी में हस्ताक्षर करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।
सम्मेलन के संयोजक श्री संजय भारद्वाज जी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की आवश्यकता और महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि किसी भूभाग के नागरिकों की भाषा का नष्ट होना, वहाँ की सभ्यता और संस्कृति का नष्ट होना है। उन्होंने शिक्षकों से मानक वर्तनी एवं व्याकरण के विभिन्न पक्षों की भी चर्चा की। साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में हिंदी और भारतीय भाषाओं के प्रयोग पर बल दिया।
सोलापुर ज़िला समिति के अध्यक्ष डॉ. बंडोपंत पाटील ने संस्था की परीक्षाओं और उनकी सरकारी मान्यता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समिति की परीक्षाओं के आयोजन की प्रक्रिया से उपस्थितों का अवगत कराया।
कोल्हापुर ज़िला समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश सुतार ने नए परीक्षा केंद्र आरंभ करने में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान की चर्चा की।
इस एक दिवसीय सम्मेलन का संचालन डॉ. निर्मला राजपूत और स्नेहसुधा सुश्री कुलकर्णी ने किया। सुश्री उर्मिला पवार ने आभार प्रदर्शन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षक और प्रचारक उपस्थित थे।
इस सम्मेलन के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्यों श्री संजय लेले, श्री मधुमिलिंद मेहेंदले ने मार्गदर्शन किया। सुश्री विनया जोशी, सुश्री संगीता वालूसकर, श्री प्रताप गोखले, श्री अजय वाणी, श्री विजय सप्तर्षी आदि ने विशेष परिश्रम किया।
साभार – श्री संजय भारद्वाज
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय ☆संपादक– हम लोग ☆पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
संजयउवाच@डाटामेल.भारत, [email protected]
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈